ईदुल अमीन
वाराणसी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में एक रैली को संबोधित करेगी. अपने कई कार्यक्रमों के बीच वाराणसी के जगतपुर इंटर कालेज मैदान में प्रियंका गांधी के रैली का इंतज़ाम कांग्रेस कार्यकर्ता दो दिनों से कर रहे है. पहले प्रियंका गांधी की इस रैली का नाम कांग्रेस प्रतिज्ञा रैली था. मगर लखीमपुर की घटना के बाद से इस रैली का नाम अब किसना न्याय रैली कर दिया गया है.
इस क्रम में वार्ड स्तर की इकाई ने भी अपना प्रयास जारी रखा है कि रैली को प्रचंड सफलता मिले. इसी क्रम में वार्ड 65 के पार्षद मोहम्मद सलीम के नेतृत्व में कांग्रेस नेता मुन्ने खां, मो फरहान, मुनाजीर हुसैन (मंजू), अरशद हुसैन टीपू पूर्व महा नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग फैसल खान कार्यकर्ताओं और आम नागरिको को रैली स्थल पर पहुचने के लिए प्रोत्साहित किया है.
शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व यूपी के प्रभारी राजेश तिवारी, राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े, पूर्व सांसद डॉ0 राजेश मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, प्रदेश सचिव इमरान खान, पूर्व विधायक अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला उपाध्यक्ष डा. जितेंद्र सेठ ने रोहनिया स्थित सभा स्थल का निरीक्षण किया।
कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक, रोहनिया में रैली से पूर्व प्रियंका गांधी नवरात्र के चौथे दिन दुर्गाकुंड में मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना करेंगी। काशी के प्राचीन मंदिरों में से एक दुर्गाकुंड मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े राजनेता मत्था टेक चुके हैं। इस शक्तिपीठ का स्थान व उल्लेख काशी खंड में भी मिलता है। मंदिर में माता दुर्गा यंत्र के रूप में विराजमान है। मान्यता यह भी है कि मंदिर में दर्शन करने से शत्रुओं का नाश होता है।
बता दें कि 10 अक्तूबर को रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में प्रियंका गांधी रैली के जरिए चुनावी शंखनाद करेंगी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव मां कूष्मांडा के अलावा बाबा श्री काशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव दरबार भी जाएंगी।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…