Crime

गज़ब : थाने के अन्दर घुसकर, मालखाने से चोरो ने किया 25 लाख की चोरी, थाने के अन्दर टूटते रहे ताले और सोती रही पुलिस, 6 सस्पेंड, उठे ये बड़े सवाल

यश कुमार संग तारिक़ खान

आगरा। चोरो ने पुलिस के इकबाल को ज़बरदस्त चुनौती देते हुवे थाने के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाने के अन्दर बने मालखाने का ताला तोड़ कर लगभग 25 लाख की चोरी हो गई। सबसे अचम्भे की बात तो ये रही कि मालखाने का ताला टुटा, उसके बाद बक्से का ताला टुटा। इसके बाद भी पुलिस को जानकारी नही हुई। जबकि ताला तोड़ने पर अच्छी खासी आवाज़ हुई होगी ऐसा मौके के हालात चीख चीख कर कह रहे है। वैसे कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक दरोगा सहित कुल 6 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मालखाने में इतनी बड़ी चोरी हो गई है इसकी जानकारी आज रविवार सुबह हेड मोहर्रिर के आने पर थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों को हुई।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि चोर ने पहले मालखाना के पिछले के गेट के पास लगी खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। बक्से के ताले तोड़कर कैश चोरी कर ले गया। इस वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहला सवाल तो ये है कि आखिर थाने के मालखाने में चोरी में कितने चोर शामिल थे, यह पुलिस को पता नहीं चल सका। चोर किस रास्ते से आया और कहां चला गया, यह भी पता नहीं चल सका है। थाने की नवय्यत कुछ इस प्रकार है कि थाना जगदीशपुरा के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी मार्ग पर है। यह गेट बंद ही  रहता है। इसके आसपास दुकानें बनी हैं। उसके बाद गेट के अंदर थाना परिसर में सीज वाहन खड़े रहते हैं। जिसके 25-30 मीटर अंदर मुख्य थाने का भवन है। इस भवन में ही मालखाना है।

दूसरा गेट रोडवेज कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते पर है। इससे ही पुलिसकर्मियों और लोगों का प्रवेश होता है। मुख्य गेट से अंदर जाने पर कार्यालय के गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। मालखाने के पास में कार्यालय है, जबकि सामने हवालात बनी है। सूत्रों बता रहे है कि हवालात के बाहर जाली लगे स्थान पर तीन अभियुक्तों को रखा गया था। मालखाने में घुसे चोर ने पिछले गेट की खिड़की और दरवाजे के ताले तोड़े। इसके बाद बक्से के ताले को तोड़ा। इस दौरान आवाज भी हुई होगी। मगर, किसी पुलिसकर्मी को आवाज सुनाई नहीं दी। इससे आशंका यही है कि तैनात पुलिस कर्मी थाना परिसर में सो रहे होंगे।

हालातो से अंदाज़ा मिलता है कि चोर मालखाने में पिछले गेट से आया। इस गेट से बोदला रोड की तरफ जाया जा सकता है। झाड़ियां भी हैं। इसके अलावा उस बक्से को ही खोला, जिसमें कैश रखा हुआ था। मालखाने में और भी कीमती जेवरात के साथ असलाह, कारतूस और दस्तावेज रखे रहते हैं। इनको चोर ने छुआ तक नहीं। इससे आशंका है कि चोरी करने वाला जानकार है। उसने पहले से रेकी कर रखी होगी। उसे यह भी पता था कि रेलवे ठेकेदार के घर में चोरी का खुलासा हुआ है। जिससे बरामद 24-25 लाख रुपये इसी मालखाने में रखे हुवे है। मालखाने में क्या रखा है, यह सिर्फ पुलिसकर्मियों को ही पता होता है। इसके अलावा मालखाने में कोई और नहीं आ और जा सकता है। जो लोग अपने सामान को छुड़ाने आते हैं, वह भी आते हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि चोरी में किसी कर्मचारी का हाथ भी हो सकता है। एसएसपी मुनिराज का कहना है कि विवेचना की जा रही है। अगर, कोई कर्मचारी संलिप्त होगा तो कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना को लेकर कई सवाल अनसुलझे अभी दिखाई दे रहे है। पहले उन सवालो का जवाब तलाशना ज़रूरी है।

  • बोदला रोड पर बने थाने के गेट के आसपास दुकान हैं। अंदर पुराने वाहन खड़े हैं। तीन फुट की दीवार है। यहां से आसानी से कोई भी अंदर जा सकता है। सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए।
  • थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मगर, मालखाने में सीसीटीवी नहीं हैं। थानों के मालखानों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। क्या थाना परिसर के कैमरे चल रहे थे, चल रहे थे तो थाना परिसर में रात के समय कौन-कौन आया।
  • चोरी करने वाला थाने में आने वाला ही हो सकता है, क्योंकि मालखाने में कैश आने की जानकारी किसी जानकार को ही होगी। थाना में अक्सर कौन आता है।
  • जिस समय वारदात हुई, उस समय पुलिसकर्मी क्या कर रहे थे, थाना कार्यालय में ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों के अलावा एक गार्ड भी गेट पर तैनात किया जाता है। वो लोग कहां पर थे।
pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

1 hour ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

3 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

7 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

7 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago