आदिल अहमद
लखनऊ। खाद के लिए मची मारामारी के बीच ललितपुर में दो किसानों की मौत के मामले में अब सियासत गर्म होती जा रही है। आज प्रियंका गाँधी ने मृतक किसान के परिजनों से मिलकर उसके दुख दर्द साँझा किये। आज सुबह 7 बजे के करीब लखनऊ से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा प्रियंका गाँधी ललितपुर पहुंची। जहाँ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन सहित भारी संख्या में कांग्रेस जनों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उनका काफिला पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचा और फिर वहां से सुबह 8 बजे के करीब मृतक किसानो के परिवार से मिलने निकल पड़ी।
गौरतलब हो कि लखीमपुर की घटना के बाद जनपद में खाद को लेकर किसानों का विरोध सरकार के लिए अब मुसीबत बनता जा रहा है। खाद के मुद्दे पर हो रही सियासत में सपा और बसपा के अलावा किसान संगठन भी सरकार को घेरने में लगे हैं। बृहस्पतिवार को सपा के प्रदेश महासचिव ने मृत किसानों के परिजनों के घर जाकर कहा कि सपा सरकार बनने पर मृत किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाया जायेगा।
खरीफ की फसल से बर्बाद हुए किसानों को बारिश होने से उम्मीद थी कि इस बार रबी की फसल ठीक होगी लेकिन बुवाई से पहले ही डीएपी की किल्लत ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। सुबह से लेकर रात तक खाद की दुकानों पर डेरा डाले किसानों का खाना पानी भी वितरण केंद्र पर हो रहा। वहीं महिलाएं भी घर का काम छोड़कर लाइन में लग गई थी। खाद के लिए लाइन में लगे किसान की मौत पर शासन ने भले ही दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की है, लेकिन विपक्ष इस मामले को गर्माने में लगा हुआ है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ललितपुर से पाली तहसील पहुंचकर मृतक किसानों के परिवारों से मिलीं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ललितपुर, बुंदेलखंड में पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साँझा की। इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि ‘यूपी सरकार की कुव्यवस्था से उपजी खाद की कमी के चलते लाइन में खड़े-खड़े किसानों की मृत्यु हो गई थी। सभी किसानों ने खेती के लिए भारी- भरकम कर्ज लिए थे और सरकार की नीतियों के चलते कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे थे। खाद न मिलना, मुआवजा न मिलना और फसल बर्बादी से किसानों की समस्याएं बढ़ती जा रही थीं।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ललितपुर से दतिया के लिए कार द्वारा रवाना हो चुकी है। इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी कल रात ललितपुर आने से पहले साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने से पहले लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के संभावित समय से पहले पहुंची और वहां पर कुलियों से मुलाकात किया। कुलियों ने उन्हें अपनी रोजगार से जुडी समस्याओं के सम्बन्ध में बताया, जिस पर प्रियंका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…