शाहीन बनारसी संग ए0 जावेद
वाराणसी। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि हम अपने सीरीज के तहत बनारस के मशहुर दुकानों से सम्बंधित मशहुर खान-पान की आपको जानकारी देंगे। आज हम अपने ज़ायके के सफ़र में त्योहारों को देखते हुए पूर्वांचल के सबसे बड़ी मार्किट “दालमंडी” का रुख कर बैठे है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी मार्किट जहाँ एक छोटी सुई से लेकर पूरी शादी के सामान तक मुहैया हो जाते है। इन त्योहारों के सीजन में खरीदारों की भीड़ से गुलरेज़ है। बात अगर दीपावली की हो तो जुबां पर मिठाई के ज़ायके खुद-ब-खुद आने लगते है। हम इसी मिठाई के ज़ायके के तलाश में आज दालमंडी का रुख कर बैठे है।
वैसे तो असगर मियां ने अपनी ज़ईफ़ी के मद्देनज़र अब घर पर ही रहना शुरू कर दिया है और अपनी मिठाई की दूकान सबसे लायक साहबजादे शानू के हवाले कर दिया है। मगर नाम आज भी उन्ही का चलता है। गरी का हलवा, गोंद का हलवा, अंडे का हलवा, गाजर का हलवा और सोहन हलवा के स्वाद का ज़िक्र कही भी होता है तो असगर मिठाई वाले का नाम ज़रूर सामने आता है। भारी भीड़ से गुजरते हुए हम असगर मिठाई वाले की दूकान पर पहुँच चुके थे। हमको ज़ायके का ये सफर आज यहां मुकम्मल करना था। अँधेरा हो चूका था और पेट में चूहे छोटी वाली कबड्डी खेल रहे थे।
सच बताऊ तो हलवे से हमारा पेट भर चूका था मगर ज़ायके से नीयत नहीं भरी थी। ज़ायके के इस सफ़र को मुकम्मल कर मेरे जावेद भाई ने शानू मियां को हलवे का पैसा दिया तो शानू मियां ने लेने से मना किया, मगर मेरे जावेद भाई ने उनके हाथो में पैसा थमाते हुए कहा कि हम वो नहीं है जो मुफ्त में खाकर तारीफें लिखे। हम पैसा देकर खाते है और ज़ायके की सही तारीफ़ लिखते है। शानू मियां को पैसा देकर हम आगे बढ़ चुके थे। रात तक हमारी जुबां पर हलवे का ज़ायका उतरने का नाम नहीं ले रहा था। बेशक 5 दशक से हलवे के ज़ायके का दूसरा नाम असगर मिठाई वाले क्यों है, आज हमको पता चल चूका था।
ज़ायके के अगले सफ़र में हम आपको एक और मिठाई के दूकान पर लेकर चलेंगे। जुड़े रहे हमारे साथ।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…