UP

भाजपा विधायक और वायदा खिलाफी ? : मंच से विधायक जी ने किया 11 हज़ार देने का वायदा, दिया 1 हजार, नाराज़ आयोजको ने वापस किया विधायक का पैसा और वापस लिया विधायक को दिया हुआ सम्मान

संजय ठाकुर

बलिया। बलिया के भाजपा विधायक धनञ्जय कन्नौजिया और विवादों का आपसी रिश्ता होता जा रहा है। विधायक जी पर इस बार आरोप है कि उन्होंने मंच से 11 हजार रुपये की घोषणा कर मंदिर समिति के पदाधिकारियों को एक हजार रुपये दिया। इससे नाराज मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने न सिर्फ एक हजार रुपये उन्हें वापस कर दिए, बल्कि उनको दिए गए सम्मान को भी वापस ले लिया। विधायक पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया।

पूरा मामला कुछ इस तरीके का है कि बेल्थरारोड के भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया पूरा गांव में दुर्गा मंदिर पर हो रही राम कथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक धनंजय कन्नौजिया आये थे। उन्होंने आयोजन समिति को 11 हजार रुपये देने की घोषणा किया था। जब पैसा देने की बारी आई तो विधायक ने सिर्फ एक हजार रुपए दिए। विधायक द्वारा 11 हजार रुपए का वायदा कर एक हजार रुपए देने पर कार्यक्रम के आयोजक नाराज हो गए। आयोजकों ने विधायक धनंजय कन्नौजिया को उनके दिए एक हजार रुपए लौटा दिए। साथ ही कार्यक्रम में दिया गया स्मृति चिह्न भी वापस ले लिया। आयोजकों ने इस बात की घोषणा बकायदे मंच पर की। मंच से की गई इस घोषणा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

राम कथा कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया ने चुनाव जीतने के बाद मंदिर पर आकर विवाह मंडप, सोलर लाइट और हैंडपंप देने की बात कही थी, लेकिन आज तक उन्हें अपनी बात याद नहीं आई। अब मंच से किया गया अपना 11 हज़ार का वायदा भी भूल गए और जब देने की बारी आई तो उन्होंने एक हज़ार रुपया दिया। वह पैसा भी वापस कर दिया गया है और मंच से दिला उनको सम्मान भी वापस ले लिया गया है। इस प्रकरण को लेकर पुरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago