शाहीन बनारसी संग ईदुल अमीन
वाराणसी। वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र के एक बहुचर्चित केस में पुलिस ने गहन जांच में पाया कि रेप का केस जिस संजय सहगल पर लगा था, वह वास्तव में निर्दोष था और प्रकरण में दुश्मनी निभाने के लिये झूठा बलात्कार का आरोप कथित रेप पीड़िता द्वारा लगाया गया था। 520 पन्नो के सपोर्टिंग के साथ विवेचक कृपा शंकर त्रिपाठी के द्वारा इस मामले में फाइनल रिपोर्ट अदालत को प्रेषित कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने कथित रेप पीड़िता वादिनी मुकदमा के ऊपर 182 के तहत दंडित करने के लिये अदालत से निवेदन भी किया है। पुलिस ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि कथित पीड़िता के पुरुष मित्र राशिद खान, एक सपा नेता और एक बिल्डर की भूमिका इस मामले में संदिग्ध रही है।
बहरहाल, प्रकरण में जहाँ षडयंत्रकारियो के बीच हड़कंप की स्थित है, वही संजय सहगल “बब्बन” और उसका परिवार राहत महसूस कर रहा है। प्रकरण अदालत में है और अदालत इस मामले में क्या कार्यवाही करती है, वह अभी आने वाला समय बतायेगा। इस दरमियान आज संजय सहगल “बब्बन” ने हमसे बात करते हुवे बताया कि “इतना घिनौना आरोप लगने के बाद ज़लालत की ज़िंदगी जीना पड़ा। परिवार और पड़ोसियों को मेरी बेगुनाही का पूरा यकीन था जिससे इस लड़ाई में मुझे मनोबल मिलता रहा।”
उन्होंने हमसे बात करते हुवे कहा कि कुछ लोगो ने इस मामले में एक पक्षीय बातो को वायरल करके मुझको बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ा था। मगर मुझे न्यायतंत्र पर पूरा विश्वास था। पुलिस पर पूरा विश्वास था। मुझको बचपन से सिखाया गया था कि सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नही। सत्य की जीत पर मेरा अटूट विश्वास कायम रहा और आखिर सच की जीत हुई। सिर्फ मैं ही नही मेरा पूरा परिवार वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के निष्पक्षता का आभारी है। आज एक बार फिर साबित हुआ कि सत्यमेव जयते।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…