Crime

मुठभेड़ में पकडे गये दोनों बदमाशो ने खोला 4 लुट की घटना, बिहार से बाइक द्वारा आते थे लुट करने

ए0 जावेद

वाराणसी। कल देर शाम सिगरा पुलिस, क्राइम ब्रांच और रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में पकडे गये दोनों बदमाश मंजूर आलम और महताब आलम बिहार के भभुआ जिले से बाइक द्वारा चंदौली, वाराणसी और मिर्ज़ापुर जनपद में आकर लुट की घटना को अंजाम देकर बाइक से ही वापस बिहार भाग जाते थे। कल शाम को भी ये सिगरा क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवती की चेन लूटकर फरार हो रहे थे तभी घटना की जानकारी थाना प्रभारी सिगरा अनूप शुक्ला को होने पर उन्होंने इन बदमाशो का पीछा करना चालु कर दिया।

थाना प्रभारी सिगरा द्वारा बदमाशो का पीछा करने की जानकरी होने पर थाना रामनगर प्रभारी अश्विनी पाण्डेय और क्राइम ब्रांच के एसआई ब्रिजेश कुमार मिश्रा भी अलर्ट मोड में आ गये। इस दौरान बदमाश भागते हुए बंदरगाह रोड पर पहुंचे, जहाँ तीनो ओर से बदमाश घिर चुके थे। पीछे की तरफ सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला, एक तरफ अश्विनी पाण्डेय तो दूसरी ओर क्राइम ब्रांच के ब्रिजेश मिश्रा। इसके बाद पुलिस ने हर तरफ से घिरे बदमाशो को सरेंडर करने की चेतावनी दिया। मगर बदमाशो ने इस चेतावनी के बावजूद पुलिस पर जानलेवा फायर झोंक दिया।

जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े और पुलिस के गिरफ्त में आ गये। पुलिस को बदमाशो के पास सिगरा क्षेत्र में लुटी हुई चेन बरामद हुई। एक बदमाश के पास से .32 की पिस्टल, 2 खोखा और 2 कारतूस बरामद हुआ। तथा दुसरे बदमाश के पास से एक अदद 315 बोर का कट्टा, उसकी नाल में फंसा एक कारतूस और एक अन्य कारतूस बरामद हुआ। दोनों बदमाशो के पास से बिना नम्बर की 1 अदद अपाचे बाइक भी बरामद हुई है।

दोनों बदमाशो की गिरफ्तारी के बाद अभी तक उन्होंने वाराणसी में हुई 4 लुट की घटना का खुलासा किया है। जिसमे 2 सिगरा क्षेत्र, 1 चितईपुर और एक रामनगर क्षेत्र में कारित किया था। पुलिस इनके अन्य आपराधिक मामलो की तफ्तीश में जुटी है। आज दोनों बदमाशो पर विधिक कार्यवाही करते हुए अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है।

pnn24.in

Recent Posts

जुआ खेलने से मना करने पर पुलिस कर्मियों की युवको ने किया बर्बर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…

22 hours ago

राजनीति में नई आस के साथ अपनी ‘आसा’ पार्टी से आरसीपी सिंह शुरुआत करेंगे

अनिल कुमार डेस्क: आखिरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज गुरुवार के दिन अपनी…

23 hours ago

ट्रेन के आगे कूद कर किया अधेड ने आत्महत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुशहा भाड़ के समीप करीब 4:30…

1 day ago