Special

मोहम्मद आज़म उर्फ़ निम्बू बाबा उर्फ़ बाबा जी भुत : जाने एक पान वाला किस तरीके से बना ढोंग करके सैकड़ो करोड़ के संपत्ति का मालिक

तारिक़ आज़मी

इन्टरनेट की दुनिया में आप बाबा जी भुत सर्च करते है तो आपको एक ढोंग और पाखण्ड करने वाले व्यक्ति का कई वीडियो उपलब्ध हो जायेगा। इन वीडियो को देख कर के आप पाखण्ड के साम्राज्य को समझ सकते है। एक व्यक्ति ढोंग का पूरा साम्राज्य फैलाते हुए लोगो के ऊपर से भुत उतारने का दावा करता हुआ मिल जायेगा और भुत भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि दर्जनों के हिसाब से रहता है।

इसके ढोंग का नज़ारा देखना है तो आप मंगलवार और रविवार को साहुपुरी रोड पर स्थित इसके आश्रम चले जाइये। सैकड़ो लोगो की भीड़ जुटाकर ये ढोंगी अपना ढोंग रचता रहता है। इसके बारे में तफ्तीश करने पर जो जानकारी मिली, वह हम पिछले अंक में आपको बता चुके है कि कैसे मुसाफिर खाने के सामने एक ठेले पर पान की दुकान लगाने वाला इस मुकाम तक पहुंचा है। ठेले पर पान की दुकान लगाते-लगाते इसने नकली कत्थे का कारोबार चालु किया। कुछ दिनों के बाद जब पुलिस इस पर सख्त हुई तो इसने वह कारोबार छोड़कर दुनिया का सबसे असान काम बाबागिरी चालु कर दिया।

कैसे हुआ मशहूर?

आज़म से आज़म बाबा फिर आज़म बाबा से निम्बू वाले बाबा और उसके बाद बाबा जी भुत बनने का इसका सफ़र बहुत ही रोचक है। इसने इस सफ़र की शुरुआत के लिए पूरी परफेक्ट प्लानिंग किया। दो टीमो का निर्माण हुआ। पहली टीम के साथ भुत उतारने का नाटक शुरू हुआ। दालमंडी स्थित कच्ची सराय से इसने भुत उतारने का ज़बरदस्त खेल चालु किया। रटी रटाई स्क्रिप्ट पर भुत उतरने लग गया और इसका वीडियो बनने लग गया। इस वीडियो की कैसेट बनाने के लिए बचाऊ का सहारा लिया जाता था। एक कैसेट चौक से डेवलप होती थी और उसी से बचाऊ को सौ कैसेट बनाने का ठेका मिल जाता था। बचाऊ को क्या, उनको सौ कैसेट का ठेका मिल रहा था और उसके पैसे मिल रहे थे।

सबसे बड़ा कमाल इसकी दूसरी टीम करती थी। जो गाव देहात के लोगो को बहला फुसला कर इसके पास लाती थी। उनके साथ अपना ढोंग करके अपनी फीस के 50 रूपये अधिक लेकर उन्हें ही अपनी कैसेट देता और उसको अपने गाव में सबको दिखाने के लिए कहता। ढोंग का साम्राज्य देखा देखी पुन्य और देखा देखी पाप के तर्ज पर बढ़ता गया। महीने में सौ कैसेट का आर्डर देने वाला बहुत ही जल्द दो सौ कैसेट प्रति सप्ताह बनवाने लग गया। पैसो की बारिश होने लग गयी और इसने साहुपुरी रोड पर अपना एक बड़ा सा आलिशान आश्रम खोल लिया।

अगले अंक में हम आपको बताएँगे कि किस प्रकार से यह ढोंगी बाबा कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। जुड़े रहे हमारे साथ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago