तारिक़ खान / शाहीन बनारसी
मिर्ज़ापुर। बचपन में हम सभी ने छोटी बड़ी शरारते किया है। इन शरारतो के बाद हमे सजा भी मिली। मगर कभी भी हमारी सजा हमारे शिक्षको ने ऐसी नहीं दिया कि हमारे जान के लेने-देने इन सजा से पड़ जाए। मगर अब तो निजी स्कूलो की यह स्थिति हो गयी है कि कुछ उसमे से बच्चो के साथ अमानवीय हरकत कर बैठता है। ऐसा ही एक मामला मिर्ज़ापुर जनपद के अहरौरा क्षेत्र का आया है। जहाँ विद्यालय संचालक ने एक मासूम बच्चे को छत से उल्टा लटका दिया। इस घटना का फोटो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और विद्यालय की मान्यता निरस्त कर दी है।
इस घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बीएसए गौतम प्रसाद को जांच के लिए मौके पर भेजा और तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। बाद में एबीएसए अरुण सिंह ने बताया कि विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में एसपी अजय सिंह ने कहा कि स्कूल संचालक द्वारा छात्र सोनू (05) को शरारत करने पर सजा के तौर पर छत से उल्टा लटका कर अमानवीय व्यवहार किया गया। छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…