तारिक़ आज़मी संग शाहीन बनारसी
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र से चेन स्नैच कर भाग रहे दो बदमाशो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में घायल होकर दोनों बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये है। घायल बदमाशो के पास से पुलिस को दो अवैध असलाह, एक मोटरसाइकिल, कारतूस और सोने की लुटी हुई चेन बरामद हुई है। दोनों बदमाशो की शिनाख्त बिहार के भभुआ निवासी मंजूर आलम एवं महताब आलम के रूप में हुई है। दोनों बदमाश शहर में कई चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशो को उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय भेजा है।
मुठभेड़ के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, आज सिगरा क्षेत्र में एक महिला के साथ इन बदमाशो ने चेन लुट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी जानकरी मिलने पर सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला अपनी टीम के साथ बदमाशो का पीछा करने लगे थे। सिगरा इंस्पेक्टर द्वारा बदमाशो का पीछा करने के सम्बन्ध में मिली जानकारी के बाद रामनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच भी एक्टिव हो गई। बदमाश भागते हुए रामनगर बंदरगाह रोड पर पहुंचे, जहाँ पुलिस ने चारो तरफ से इनको घेर लिया।
खुद को पुलिस से घिरा देख कर दोनों बदमाशो ने पुलिस के ऊपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। मुस्तैद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो की शिनाख्त बिहार के भभुआ जनपद निवासी मंजूर आलम और महताब आलम के रूप में हुई। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को चेन स्नेचर्स/लुटेरो के विरुद्ध यह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
मिल रही जानकारी के अनुसार, ये बदाश बिहार से बाइक द्वारा आकर वाराणसी, मिर्ज़ापुर और चंदौली जनपद में घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। इस मुठभेड़ में सिगरा इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला, रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पाण्डेय और क्राइम ब्रांच के एसआई ब्रिजेश मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल थे।