Crime

जारी है वाराणसी पुलिस कमिश्नर का शाईन सिटी घोटालेबाजों पर हंटर, वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की नजरो से धनबाद में भी नही छिप सकी मीरा, एसओ लक्सा मिथिलेश यादव और क्राइम ब्रांच प्रभारी राजकुमार पाण्डेय को मिली सफलता

शाहीन बनारसी संग ए जावेद

दुर्दांत आर्थिक अपराधी राशिद नसीम के शाईन सिटी के 237 करोड़ से अधिक के घोटालो की परते खुलना अभी जारी है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की सख्ती के बाद शाईन सिटी के घोटालेबाजों पर पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस केवल उत्तर प्रदेश में ही नही बल्कि अंतर्राज्यीय गिरफ्तारियो का सिलसिला जारी रखे है। पहले बिहार फिर वेस्ट बंगाल और फिर उसके बाद राजस्थान में शाइन सिटी के घोटालेबाजों को पकड़ने के बाद अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने झारखण्ड का रुख किया और अभी तक फरार चल रही मीरा श्रीवास्तव को आज दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया है।

शाइन सिटी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की गिरफ़्तारी के बाद से फरार चल रही उसकी पत्नी मीरा श्रीवास्तव को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्‍नर वाराणसी के अनुसार मीरा श्रीवास्तव कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी हैं और वाराणसी के एक नामी स्कूल में टीचर भी रह चुकी हैं। गौरतलब हो कि वाराणसी पुलिस द्वारा प्रदेश के बाहर की गई यह चौथी गिरफ्तारी है। शाईन सिटी के घोटालेबाजों की इसके पहले बिहार, वेस्ट बंगाल, राजस्थान से गिरफ्तारियां हो चुकी है। ये चौथी गिरफ़्तारी झारखण्ड से हुई है।

इसके पूर्व प्रकरण संज्ञान में आने के बाद से ही वाराणसी पुलिस कमिश्‍नरेट की ओर से फर्जीवाड़ा में लिप्‍त रहे लोगों को कानूनी दायरे में एक एक कर लाया जा रहा है। जहां दो मुख्‍य अभियुक्‍त दुबई भाग चुके हैं वहीं बाकी के कंपनी से जुड़े लोगों को कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाया जा रहा है। मीरा श्रीवास्तव शाइन सिटी कम्पनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी मीरा श्रीवास्तव इसके पूर्व वाराणसी के एक विख्यात विद्यालय में शिक्षिका थी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस मीरा श्रीवास्तव को वाराणसी लाने हेतु कागज़ी लिखा पढ़ी कर रही है। वाराणसी लाकर मीरा श्रीवास्तव को अदालत में पेश किया जायेगा।

मीरा श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में लक्सा थानाध्यक्ष मिथिलेश यादव और क्राइम ब्रांच प्रभारी राजकुमार पाण्डेय की महती भूमिका रही। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लक्सा मिथिलेश यादव, एसआई श्रीकांत मौर्या, का0 त्रितोश, म0का0 विद्या, पूजा, क्राइम ब्रांच प्रभारी राजकुमार पाण्डेय, का0 जितेन्द्र सिंह, नीरज मौर्या और शक्तिधर पाण्डेय शामिल रहे। पुलिस कमिश्नर वाराणसी सतीश गणेश द्वारा गिरफ़्तारी करने वाली टीम को 50 हज़ार इनाम की घोषणा किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

2 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

2 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

23 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago