संजय ठाकुर
उत्तर प्रदेश में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है, जहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा के लिए भीड़ जुटाने हेतु आजमगढ़ डीएम द्वारा पीडब्लूडी से 40 लाख का भुगतान करवाया है। दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया है। अमर उजाला की खबर के मुताबिक आजमगढ़ के डीएम ने पत्र लिख कर पीडब्लूडी के अधिकारियो से यह रकम परिवहन मंद में उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था। बाद में इस रकम को आकस्मिक निधि से खर्च किया गया है।
वही प्रमुख सचिव पीडब्लूडी नितिन रमेश गोंकर्ण ने इस मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया है। अमर उजाला अख़बार का दावा है कि जब उनके प्रतिनिधि ने इस सम्बन्ध में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उनको नही है। रिपोर्ट तलब कर कोई जवाब दिया जायेगा। वही विपक्ष ने इसको मुद्दा बनाने का मूड बना लिया है। विपक्ष इस मामले में हमलावर होने की तैयारी कर रहा है। खबर के मुताबिक पीडब्लूडी के अधिकारियो में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि इसके पहले कभी ऐसी कोई मांग नही हुई थी।
वही दूसरी तरफ अगर ध्यान दे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी करना प्रशासन की ज़िम्मेदारी है। मगर उस कार्यक्रम में वाहनों द्वारा भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी प्रशासन की नही होती है। दुसरे जनपदों से आने वाले लोगो की व्यवस्था पार्टी स्तर के पदाधिकरियो को करना होता है। मगर ये पहला मामला सामने आया है कि जिलाधिकारी ने खुद इस प्रकार की मांग सामने रखा है।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…