Kanpur

कानपुर : परिजनों का आरोप, पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई से हुई जितेन्द्र की मौत

आदिल अहमद

कानपुर। कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक युवक की मौत पर आज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। परिजनो का आरोप था कि एक चोरी के महज़ शक में पुलिस द्वारा युवक को बुलाकर पूछताछ के दरमियान उसको इतना पीटा गया कि वह मरणासन्न स्थिति में पहुँच जाता है और अचेत हो जाता है। परिजनों का कहना है कि वह घायल युवक को लेकर उर्सला जा ही रहे थे कि रस्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।

मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है। जहाँ कानपूर में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पांच नवंबर को हुई चोरी के मामले में कल्याणपुर पुलिस गुवा गार्डेन निवासी युवक जितेंद्र श्रीवास्तव (25) को रविवार को उठा ले गई थी।  परिजनों का आरोप है कि थाने में पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद रविवार को देर शाम पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। घर आते ही युवक की हालत बिगड़ गई।

उपचार के लिए परिजन युवक को उर्सला अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के शरीर पर चोट के निशान देख परिजनों ने हंगामा किया। साथ ही पुलिस पर बर्बरता से पीटने का आरोप लगाया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago