Crime

कासगंज पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत प्रकरण : मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद      

आगरा। कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की संदिग्ध मौत प्रकरण में मृतक के पिता चाँद मिया की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना कोतवाली निरीक्षक रमेश भरद्वाज को सौपी है। वही इस प्रकरण में कल शनिवार को एक और पत्र मृतक के पिता ने पुलिस को सौप कर पुलिस से ज़बरदस्ती अंगूठा लगवाने का बड़ा आरोप लगाते हुवे कई पुलिस कर्मियों को नामज़द करने की मांग किया है।

शनिवार की शाम मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद के साथ पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे से मिलने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक को इस दौरान दूसरी तहरीर सौंपी गई। इस तहरीर में पुलिसकर्मियों के नामों का खुलासा किया है। जिसमें वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, जागेश मिश्रा, चंद्रेश गौतम, विकास कुमार, घनेंद्र सिंह, सौरभ सोलंकी व कुछ अज्ञात लोग हैं। जिसमें इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई। इस तहरीर में चांद मियां ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे खुद पत्र लिखकर अंगूठा लगवा लिया।

वही दूसरी तरफ कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक अल्ताफ की मौत के मामले में मृतक के पिता चांद मियां की तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कोतवाली के निरीक्षक रमेश भारद्वाज को सौंपी गई है। तहरीर में अल्ताफ के पिता ने लिखा है कि 8 नवंबर की रात कोतवाली पुलिस उनके घर पहुंच गई और अल्ताफ से पूछताछ का हवाला देकर कोतवाली ले गई। कोतवाली में अज्ञात पुलिसकर्मियों ने बेटे के साथ जमकर मारपीट की। पीटकर उसे मार डाला गया।

नौ नवंबर को परिवार को जानकारी दी गई कि अल्ताफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सीओ सिटी दीप कुमार पंत ने कहा कि डाक से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जाएगी जो तहरीर शनिवार शाम को दी गई है उसकी जांच भी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

6 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

7 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

11 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

11 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

12 hours ago