आदिल अहमद
आगरा। कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की संदिग्ध मौत प्रकरण में मृतक के पिता चाँद मिया की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना कोतवाली निरीक्षक रमेश भरद्वाज को सौपी है। वही इस प्रकरण में कल शनिवार को एक और पत्र मृतक के पिता ने पुलिस को सौप कर पुलिस से ज़बरदस्ती अंगूठा लगवाने का बड़ा आरोप लगाते हुवे कई पुलिस कर्मियों को नामज़द करने की मांग किया है।
वही दूसरी तरफ कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक अल्ताफ की मौत के मामले में मृतक के पिता चांद मियां की तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना कोतवाली के निरीक्षक रमेश भारद्वाज को सौंपी गई है। तहरीर में अल्ताफ के पिता ने लिखा है कि 8 नवंबर की रात कोतवाली पुलिस उनके घर पहुंच गई और अल्ताफ से पूछताछ का हवाला देकर कोतवाली ले गई। कोतवाली में अज्ञात पुलिसकर्मियों ने बेटे के साथ जमकर मारपीट की। पीटकर उसे मार डाला गया।
नौ नवंबर को परिवार को जानकारी दी गई कि अल्ताफ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने अज्ञात पुलिसकर्मियों पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सीओ सिटी दीप कुमार पंत ने कहा कि डाक से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना की जाएगी जो तहरीर शनिवार शाम को दी गई है उसकी जांच भी की जाएगी।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…