Categories: UP

कोहरे के कारण तेज रफ्तार बुलेट ट्रैक्टर ट्राली से टकराई एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौसम के बदलने के साथ-साथ तेज कोहरा पढ़ना शुरू हो गया है जिसको लेकर अब दुर्घटनाएं बढ़ने की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं वहीं एक बार फिर बीती देर रात तेज कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार यह हादसा जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा मार्केट के पास का बताया जा रहा है जहां पर बीती देर रात मैलानी थाना क्षेत्र के निवासी युवक रामस्वरूप का बाइस वर्षीय पुत्र भोला व देवानंद का पुत्र मनजीत अपनी बुलेट बाइक से क्षेत्र के ही कमलापुरी में एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे,कि तभी तेज कोहरे के चलते बिना रेडियम लगी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में उनकी तेज रफ्तार बुलेट टकरा गई, जिससे मौके पर ही भोला की दर्दनाक मौत हो गई तो वही मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को एंबुलेंस से पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया तो वहीं दूसरे युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।वही घटनाशकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

10 hours ago