तारिक़ खान
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में रफ़्तार का कहर कुछ इस तरीके से नाज़िल हुआ कि 1 की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना 1 ऑडी कार से हुई। अनियंत्रित हुई ऑडी कार एक स्कूटी सवार लड़की को पीछे से ज़ोरदार धक्का मारते हुए सडक किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियो में घुस गई। इस घटना में 1 कि मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार ने सड़क पर जा रही एक स्कूटी सवार लड़की को पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी स्वर लड़की कई फीट हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। इस टक्कर के बाद रफ़्तार का कहर बरपाती ऑडी कार सड़क किनारे बनी झुग्गी झोपड़ियो में घुस गई, जिससे 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए और 1 की मौत हो गई।
प्रदेश सरकार ने घटना में घायल और मृतको को तत्काल मुवावज़े का ऐलान किया है। सभी घायलों का इलाज जोधपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। ऑडी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक की पहचान नंदनवन ग्रीन इलाके के निवासी अमित नागर(50) के रूप में हुई है। घटना की सुचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और क्षेत्रीय नागरिको की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जोधपुर के चौपासिनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के एम्स रोड पर हुई है। घटना के सम्बन्ध में अपना बयान जारी करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि गह्तना दुर्भाग्यपूर्ण है और हमारी प्राथमिकता घायलों का समुचित इलाज करवा करवाना है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…