National

देखे वायरल वीडियो : पटाखा लेकर जा रहे पिता-पुत्र की पटाखों में हुए विस्फोट से हुई दर्दनाक मौत

शाहीन बनारसी

डेस्क। दीपावली का दिन जहाँ एक तरफ पूरा देश रौशन था। वही दूसरी तरफ पुडुचेरी के एक परिवार के लिए यह रात हमेशा के लिए हर दिन को काला कर गई। पुडुचेरी में पटाखा लेकर जा रहे एक स्कूटी सवार पिता-पुत्र की पटाखों में विस्फोट होने से दर्दनाक मौत हो गयी। यह घटना कल की बताई जा रही है। जब पुडुचेरी-विल्लुपुरम सीमा के पास एक स्कूटी पर पिता और पुत्र पटाखे ले जा रहे थे। तभी पटाखे के भीषण धमाके से दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह दुर्घटना रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मृतकों का नाम कलैनेसन और उनका सात साल का बेटा प्रदीप बताया जा रहा है। कल गुरुवार को विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम ईस्ट कोस्ट रोड पर दोनों अपनी स्कूटी से कूनिमेदु गांव जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक, दोनों स्कूटी पर देसी पटाखों के दो बैग लेकर जा रहे थे। इसी दौरान विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम में पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें जलकर पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन पटाखों को स्कूटी से ले जाया जा रहा था, उनकी आवाज अन्य सामान्य पटाखों की तुलना में तेज थी।

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, कलैनेसन अपने सात वर्षीय बेटे के साथ विल्लुपुरम जिले के कूनिमेदु गांव अपने ससुराल जा रहे थे। उनके पास आतिशबाजी के लिए देसी पटाखों के दो बैग थे। जब उन्होंने विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम को पार किया, तब बैग में मौजूद पटाखों में विस्फोट हो गया। पटाखे के हुए विस्फोट में जलकर पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह धमाका इतना जोरदार था कि उन दोनों का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और अलग-अलग जगह पर बिखर गया।

इस घटना में तीन बाइक चालक भी गंभीर रूप से झुलस गए, जिसके बाद उन्हें जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ले जाया गया है। वहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विस्फोट के इस भयावह मंजर को साफ देखा जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

7 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

8 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

9 hours ago