Categories: UP

पलिया मंडी में स्थापित क्रय केंद्रों का औचक निरिक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी विजय दुल, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ करीब दोपहर 1:50 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति रोड पलिया पहुंचे। जहां उन्होंने मंडी में स्थापित सभी छह धान क्रय केंद्रों में धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने अब तक खरीदे गए धान एवं उसके सापेक्ष भुगतान की प्रोग्रेस जानी।

क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद ग्राम गजरोला के किसान कुलदीप सिंह से बातचीत की। किसान ने बताया कि उसके मानकयुक्त डेढ़ सौ कुंतल धान की तौल चल रही है, कोई समस्या नहीं है। बमनगर के किसान सिमरनजीत सिंह ने डीएम से बातचीत के दौरान बताया कि उसके धान में नमी थी, जिसे सुखा लिया। अब धान की तोल की जा रही है।

डीएम ने धान को उठाकर उसकी गुणवत्ता को स्वयं चेक किया। किसान मनजिंदर सिंह से बातचीत कर उनके तोले जा रहे धान की मात्रा जानी। डीएम के पूछने पर किसान ने बताया कि साहब कोई दिक्कत नही है। उन्होंने कहा कि कोई असुविधा हो तो क्रय केंद्र के बैनर पर अंकित नंबरों पर शिकायत करें। निरीक्षण के दौरान किसानों ने क्रय केंद्र एसएस टेहरा सेमरी फार्म में धान खरीदने की प्रगति धीमी बताइ।

डीएम फौरन अफसरों के संग केंद्र पर पहुंचे।  क्रय केंद्र प्रभारी से खरीद की प्रगति धीमी होने का कारण जाना। डीएम ने केंद्र प्रभारी तेजपाल सिंह को हिदायत देते हुए खरीद की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका  विशेष ध्यान दिया जाए, दोबारा शिकायत मिली तो दंडित होंगे।

डीएम ने मंडी में स्थापित क्रय केंद्र पीसीयू सेमरी, पलिया मंडी प्रथम, पलिया मंडी द्वितीय, एसएस बरमबाबा, एसडब्ल्यूसी पलिया व एसएस टेहरा का जायजा लेकर मौजूद किसानों से उनका फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान एसडीएम डॉ अमरेश कुमार, सीओ अभय प्रताप मल्ल, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

2 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

2 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

2 hours ago