फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी विजय दुल, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ करीब दोपहर 1:50 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति रोड पलिया पहुंचे। जहां उन्होंने मंडी में स्थापित सभी छह धान क्रय केंद्रों में धान खरीद की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने अब तक खरीदे गए धान एवं उसके सापेक्ष भुगतान की प्रोग्रेस जानी।
डीएम ने धान को उठाकर उसकी गुणवत्ता को स्वयं चेक किया। किसान मनजिंदर सिंह से बातचीत कर उनके तोले जा रहे धान की मात्रा जानी। डीएम के पूछने पर किसान ने बताया कि साहब कोई दिक्कत नही है। उन्होंने कहा कि कोई असुविधा हो तो क्रय केंद्र के बैनर पर अंकित नंबरों पर शिकायत करें। निरीक्षण के दौरान किसानों ने क्रय केंद्र एसएस टेहरा सेमरी फार्म में धान खरीदने की प्रगति धीमी बताइ।
डीएम फौरन अफसरों के संग केंद्र पर पहुंचे। क्रय केंद्र प्रभारी से खरीद की प्रगति धीमी होने का कारण जाना। डीएम ने केंद्र प्रभारी तेजपाल सिंह को हिदायत देते हुए खरीद की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाए, दोबारा शिकायत मिली तो दंडित होंगे।
डीएम ने मंडी में स्थापित क्रय केंद्र पीसीयू सेमरी, पलिया मंडी प्रथम, पलिया मंडी द्वितीय, एसएस बरमबाबा, एसडब्ल्यूसी पलिया व एसएस टेहरा का जायजा लेकर मौजूद किसानों से उनका फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान एसडीएम डॉ अमरेश कुमार, सीओ अभय प्रताप मल्ल, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…