शाहीन बनारसी (इनपुट साहिल खान)
डेस्क। कासगंज में पुलिस हिरासत के दरमियान अल्ताफ की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत को पुलिस का बयान और भी संदिग्ध बना रहा है। पुलिस का कहना है कि अल्ताफ ने जैकेट की डोरी को नल से फंसा कर आत्महत्या की है। वही परिजन पुलिस की इस दलील को मानने को तैयार नहीं है। उनका आरोप है कि पुलिस हिरासत में अल्ताफ की हत्या किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकरण में बड़ी कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर सहित कुल 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मृतक के परिजन इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे है।
पुलिस का कहना है कि टॉयलेट में युवक ने अपनी जैकेट की टोपी में लगी डोरी को पाइप में बांधकर गले में फांसी लगा ली। कुछ देर तक युवक जब बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मियों ने अंदर जाकर उसे आवाज लगाई, लेकिन आवाज नहीं आई। शौचालय में देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था और उसकी सांसें चल रहीं थीं। पुलिस युवक को जिला अस्पताल ले गई। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
युवक की मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी गई। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश देखा गया। पिता चांदमियां एवं मां फातिमा सहित अन्य परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद प्रकरण में जमकर हंगामा भी हुआ। मामले ने सियासी रुख अख्तियार कर लिया। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत का मामला बेहद संदेहास्पद है। लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्यवाही है। इस मामले में इंसाफ व भाजपा के राज में पुलिस में विश्वास की पुनर्स्थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए।
कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि आरोपी युवक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में नामजद था। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए लाई थी। जैकेट की डोरी से युवक ने शौचालय में फांसी लगाई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने इंस्पेक्टर सहित कुल 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। लापरवाही के आरोप में प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, उपनिरीक्षक चंद्रेश गौतम, उपनिरीक्षक विकास कुमार, हैड मोहर्रेर घनेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल सौरभ सोलंकी के निलंबन की कार्यवाही की गई।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…