Kanpur

भारतीय आज़ाद मंच ने कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को दिया तहरीर

समीर कुमार मिश्रा

कानपुर। भारतीय आज़ाद मंच ने अभिनेत्री कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज करने व पद्मश्री अवार्ड वापस लेने की मांग की। मंगलवार को थाना नौबस्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा जी अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि आजादी हमे भीख में मिली है। जो सभी स्वतंत्रता सेनानियो का अपमान करने को लेकर देशद्रोह की धाराओं पर मुकदमा दर्ज कराने की माँग को लेकर नौबस्ता थाना कार्यवाहक प्रभारी जमाल अहमद को लिखित शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराने की माग की है।

पुलिस ने आलाधिकारियों से बात कर जल्द मुकदमा पंजीकरण करने का आश्वाशन दिया। भारतीय आज़ाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ने कहा कि जिस समय देश आजादी का अमृत महोसत्व मना रहा है। ऐसे में आज़ादी भीख में मिली बात कहना देश द्रोह है। सरकार को संज्ञान में लेकर पद्मश्री पुरुस्कार वपास लेते हुए देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत करे। भारतीय आज़ाद मंच की तरह से 124ए, 504 और 505 में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की गई है।

भारतीय आज़ाद मंच राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने बताया की मंच हमेशा शहीद और क्रांतिकारी का सम्मान करता है। आज़ादी और शहीदों का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी प्रवक्ता दीपक पाण्डेय जिला अध्यक्ष पंकज तोमर, श्रत्रिय अध्यक्ष सुरेश साहू, मीडिया प्रभारी प्रियांक तिवारी, सुभाष मिश्रा, विवेक तिवारी, कपिल मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, विशाल पांडेय, अर्जुन गौरव यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

9 hours ago