Crime

युवती को गोली मार युवक ने मारी खुद को गोली, दोनों की मौके पर हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में

मुकेश यादव

मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के देवसीपुर गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक ने गांव की एक विवाहित युवती को घर के बाहर बुलाने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। युवती की छह माह पहले ही शादी हुई थी। दो लोगों की मौत की सूचना से पूरा गांव सिहर उठा और पुलिस महकमे में भी हडकंप मच गया।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार देवसीपुर गांव निवासी सुधाकर (26) कल शुक्रवार की शाम करीब सात बजे गांव के बाहर सीवान में घूरा के घर के पास गया। कुछ देर बाद सुधाकर तथा घूरा की विवाहित पुत्री वंदना (24) का शव पड़ा मिला। सूचना पर सीओ राजकुमार तथा एसओ शैलेष सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि वंदना की मां तारा देवी ने अपने बयान में बताया कि सुधाकर ने पहले उनकी बेटी की गोली मार दी, जब उसकी मौत हो गई, तो खुद को भी गोली मार ली। बताया कि वंदना किसी बहाने से घर के बाहर निकली थी, इसी दौरान यह घटना हुई। एसपी ने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। इसकी जांच की जा रही है।

वही गाँव के लोग चर्चा करते सुने गए कि सुधाकर कुछ दिनों से असलहा लेकर गांव में घूमता था। उसके रवैये से परिवार वाले भी नाराज़ थे। उधर, वंदना दो भाई-बहन थी। शुक्रवार की शाम छह बजे तक देवसीपुर में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में सात बजे हुर्ठ घटना के बाद गांव सिहरन दौड़ गई। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

पुलिस ने लाशो का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। आज दोपहर में दोनों लाशो का पोस्टमार्टम होने की सम्भावना है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार अग्रिम कार्यवाही के लिए कर रही है। क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है। मृतक युवक और युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

13 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

3 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

3 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

3 days ago