शाहीन बनारसी संग तारिक खान
डेस्क: मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बांदा जेल पहुंचे और उन्होंने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से मुलाकात किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि इस मुलाकात में मुख्तार अंसारी को चुनाव लड़ाने पर चर्चा हुई है। बताते चले कि ओम प्रकाश राजभर पहले ही मुख्तार अंसारी के लिए बयान दे चुके हैं कि वह जहां से चाहें वहां से टिकट लें। यहां तक कि ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार को मसीहा बताया था और कहा था, ‘उनकी पार्टी ना सिर्फ मुख्तार अंसारी, बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी टिकट देने के लिए तैयार है।
गौरतलब हो कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश भले ही मौसम सर्द हो रहा हो मगर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। चुनावों को लेकर बड़े बड़े राजनीतिक दल अपनी बिसात बिछानी शुरू कर चुके हैं तो छोटे सियासी दल भी अपनी जमीन तलाशने की मुहिम में जुटे हैं। हालांकि कुछ ऐसे दल भी हैं, जिनकी नजर उन बाहुबली नेताओं पर है, जिनकी कभी उत्तर प्रदेश की सियासत में तूती बोलती थी। इन्हीं नेताओं में से एक मुख्तार अंसारी भी है। माना जाता है कि पूर्वांचल की कई विधानसभा सीट पर मुख़्तार अंसारी और अंसारी परिवार की अच्छी खासी पैठ है। ओम्रकाश राजभर और मुख़्तार की मुलाकात को इसी राजनैतिक दृष्टि से देखा जा रहा है।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…