Crime

शर्मनाक : बीमार महिला के साथ अस्पताल के स्वीपर ने किया छेड़खानी

ए जावेद

वाराणसी। बीमार महिला के साथ सरकारी अस्पताल के एक स्वीपर द्वारा छेड़खानी का शर्मनाक वाक्या सामने आया है। घटना मिर्ज़ापुर जनपद के मंडलीय अस्पताल की बताई जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि घटना के पूर्व स्वीपर ने परिजनों को कमरे से बाहर कर दिया था। जब परिजनों ने इस मामले में आपत्ति किया तो स्वीपर ने हंगामा करते हुवे मुख्य गेट का शीशा तोड़ डाला।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 28 वर्षीय महिला को सांस फूलने की समस्या होने पर शुक्रवार की सुबह उसके परिजन मंडलीय अस्पताल लेकर आए। मंडलीय अस्पताल में महिला को सीसीयू कक्ष में भर्ती किया गया। परिजनों का कहना है कि दोपहर में सीसीयू में तैनात स्वीपर ने अंदर जाकर महिला की सास व परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद परिजनों को बाहर कर मुख्य गेट के बाद का दरवाजा भी बंद कर दिया। स्वीपर ने पेशाब की नली लगाने की बात कहकर परिजनों को कमरे से बाहर निकाला था।

पीडिता के अनुसार नली लगाने के बहाने वह छेड़खानी करने लगा। महिला के विरोध करने और बाहर निकाले जाने के चलते परिजनों को शक हुआ। इस पर परिजनों ने शोर मचाया तो स्टाफ नर्स आदि ने कमरे में जाकर स्वीपर को फटकारा लेकिन वह उनसे भी भिड़ गया। जिस दरमियान उसने हंगामा करते हुए मुख्य गेट का शीशा तोड़ दिया। घटना के संबंध में एसआईसी डॉ0 आलोक ने बताया कि स्वीपर नशे में था। उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। परिजन अगर लिखित तहरीर देते हैं तो कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago