Crime

6 साल की मासूम से दुष्कर्म आरोपी नासिर को घटना के महज़ 24 घंटो के अन्दर धर दबोचा पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की सिगरा पुलिस ने, आज पेश करेगी पुलिस नासिर को अदालत में

शाहीन बनारसी

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित लल्लापुरा में एक शादी समारोह में शामिल होने आई 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी नासिर को कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से फरार नासिर की तलाश में पुलिस रविवार की रात से ही उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर रही थी। इस दरमियान कल देर रात मुखबिर की सुचना पर सिगरा पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई है।

गौरतलब हो कि सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा स्थित एक प्राईमरी स्कूल में रविवार को दावत-ए-वलीमा का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लल्लापुरा के एक मोहल्ले की निवासिनी महिला अपनी 6 साल की मासूम पोती के साथ आई थी। इस दरमियान आरोपी नासिर पुत्र मुमताज़ मासूम बच्ची को चाकलेट दिलवाने के बहाने लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी। मौके पर लोगो का हुजूम जुटने लगा था। आरोपी के परिवार की सुरक्षा हेतु भारी संख्या में पुलिस बल बुलाना पड़ा था। जिसके बाद आरोपी के परिवार से कुछ लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया था। पुलिस ने रविवार की रात ही मुकदमा दर्ज कर आरोपी नासिर की तलाश शुरू कर दिया था। वही नासिर फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों की माने तो नासिर अपने रिश्तेदारों और परिचितों के यहाँ कही अज्ञात स्थान पर छिप कर रहा रहा था। पुलिस के बढ़ते दबाव से वह एक स्थान से दुसरे स्थान भाग रहा था जिस दरमियान वह पकड़ा गया है।

सिगरा पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुवे आरोपी नासिर को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है। वही घटना से जुड़े साक्ष्य भी पुलिस जुटा रही है। फारेंसिक जाँच के साथ अन्य कार्यवाही भी पुलिस सम्पादित कर रही है ताकि अदालत में आरोपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सके।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

33 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago