ए0 जावेद
वाराणसी। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम और जल संस्थान की लापरवाही अक्सर देखने और सुनने में मिल रही है। ताज़ा मामला प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पाण्डेय हवेली-मदनपुरा मुख्य मार्ग का सामने है, बिन बरसात यह सड़क जलमग्न है। क्षेत्रीय नागरिको और व्यापारियों का कहना है कि यह समस्या पिछले दो सप्ताह से बनी हुई है। मगर कोई भी ज़िम्मेदार इस पर अपनी नज़र नही उठा कर देखता है।
मदनपुरा निवासी अब्दुल्लाह अंसारी ने हमसे बात करते हुवे कहा कि सड़क पर चलना इस समस्या के कारण दुश्वार हो गया है। आने जाने वाले वाहनो के कारण इस पानी की बौछारे उठा करती है। जिससे रोज़ ही कोई न कोई आपसी विवाद देखने को मिलता है। सड़क पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है। मगर आज दो सप्ताह गुज़र जाने के बाद भी कोई ज़िम्मेदार इस पर अपनी नज़र उठाने को तैयार नही है। आखिर समझ नही आता है कि कैसे हमारे शहर को लोग स्मार्ट सिटी बना रहे है।
हमसे बात करते हुवे मदनपुरा की पार्षद इशरत परवीन ने कहा कि ज़िम्मेदार केवल दिलासा देने का काम कर रहे है। मैंने जनता की परेशानी के लिए खुद इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत किया था। जनता परेशान है मगर उसकी परेशानी को समझने वाला कोई नही है। लाखो लीटर पानी अब तक बर्बाद हो चूका है। इसकी ज़िम्मेदारी किसकी होगी ये भी फैसला होना चाहिए। सुबह और शाम को पानी सड़क पर लग जाता है। कोई इसकी सुध नही ले रहा है। जब इस सम्बन्ध में बात किया गया तो कहते है कि लीकेज ठीक करने के लिए रोड कटिंग की अनुमति मांगी गई है। अब समझ नही आता है कि रोड कटिंग की अनुमति कितने दिनों में आएगी और कब इस समस्या का निराकरण होगा।
इस सम्बन्ध में जब हमने नगर आयुक्त से बात करने के लिए उनके सीयुजी नम्बर पर फोन किया तो पीआरओ के द्वारा फोन उठा कर बताया गया कि साहब अभी व्यस्त है। जल संस्थान के महाप्रबंधक का फोन ही नही उठा। नियम बताया जा रहा है कि जब तक रोड कटिंग की अनुमति नही आएगी तब तक इस समस्या का निस्तारण नही हो पायेगा। अब देखना होगा कि आखिर कब रोड कटिंग की अनुमति आती है। समस्या का निस्तारण करके आखिर कब आम जन को राहत मिलेगी।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…