अस्ताचलगामी सूर्य को व्रतियों ने दिया अर्घ्य
मुकेश यादव
मधुबन (मऊ)। तहसील क्षेत्र काठतराव, रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर, बस्ती वर्षी निधियाव, बेलौली भोजीपुर, कमलसागर, कंधरापुर, मर्यादपुर, नेमडाड़, जवाहिरपुर तथा लखनौर सहित अनेकों गांवों में लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रतियों ने बुधवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अपना पहला अर्ध्य दिया। ब्रतियां सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर अपना व्रत समाप्त करेगी।
ब्रतियां जगह-जगह बेदियां बनाकर पूजन अर्चन किया। वहीं काठतराव व रामपुर के प्रधान ने व्रतियों के लिए स्वयं घाटों का मरम्मत कराया। वही काठतराव घाट पर भाजपा नेता रजनीकांत मौर्या, जिला पंचायत सदस्य रोहित कुमार गौतम, युवा नेता आनंद सोना, आजाद अहमद, अशफ़ाक, आदि लोग मौजूद रहे। तहसील क्षेत्र के समूचे क्षेत्र का सभी घाट पटाखों से गुंजायमान रहा।