पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो चोरी की बाइकों के साथ दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के चलते पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पर पुलिस और एसएसएसबी कि संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों के साथ चोरी की बाइकों को बरामद किया गया है।
दरअसल, ताजा मामला जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां पर बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर काफी समय से पलिया, महंगापुर व संपूर्णानगर क्षेत्र में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग के दो सदस्यों को थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने अपने हमराहियों व सीमा पर तैनात 49 वी वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट जोगिंदर सिंह मंडल ने अपने जवानों के साथ मिलकर संयुक्त टीम द्वारा देर रात क्षेत्र के ही सीमा के ग्राम हंस नगर के पास से क्षेत्र के सुमेन नगर निवासी रामनरेश के पुत्र प्रदीप और द्वारका प्रसाद के पुत्र सोनू को दबोच लिया।
वहीं पकड़े गए दोनों ऑटो लिफ्टर के पास से 2 चोरी की बाइक बरामद की गई है। इसके बाद पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।