Kanpur

अपना दल (एस) प्रदेश सचिव के द्वारा मनाई गई संविधान निर्माता की पुण्यतिथि

समीर कुमार मिश्रा

कानपुर. अपना दल एस व्यापार मंच प्रदेश सचिव एवं किदवई नगर वार्ड 92 पार्षद प्रत्याशी किशन जायसवाल के द्वारा संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

अपना दल एस व्यापार मंच कार्यालय गडरियन पुरवा एवं किदवई नगर स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया प्रदेश सचिव किशन जायसवाल ने पदाधिकारियों को  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर बताया कि डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उनकी यही अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. अंबेडकर का जीवन संकल्प था।वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता के रूप में प्रसिद्ध डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जाती हैं इस मौके पर मुख्य रूप से ठा.सरबजीत सिंह राजोल शुक्ला प्रकाश नारायण गोपाल शुक्ला मनोज गुप्ता शिवम कुशवाहा फिरोज खान अंकित शर्मा संजय पासवान आकाश जायसवाल सहित काफी तादाद मेंं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

16 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

16 hours ago