Categories: UP

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्भ्रांत जनो व आम ग्रामीणों को किया संबोधित

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। अपर जिलाधिकारी राजेश यादव व अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से ग्राम टगुनिया में प्राथमिक विद्यालय पर सम्भ्रांत जनो व आम ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। इसमें कौन जीतेगा, कौन हारेगा यह तो मतदान बाद मतगणना पर निर्भर करता है, किंतु किसी प्रत्याशी को जिताने वह हराने के चक्कर में आपसी विवादों से परहेज करें, अन्यथा पुलिसिया कार्रवाई का परिणाम तो भुगतना पड़ेगा ही साथ ही जेल भी जाना पड़ सकता है।

द्वय अधिकारियों ने कहा कि अभी चुनाव आचार संहिता लागू नहीं है। चुनाव की तिथियां घोषित होते ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए आप सभी से सुझाव है कि कोई इस तरह का कार्य न करें, जिससे कि मतदान व प्रत्याशी को लेकर के आपस में कोई विवाद हो। आप मतदान के दिन सिर्फ वोट दें, और वोट देकर सीधे अपने घरों को वापस हो जाए। कौन जीतेगा व कौन हारेगा, इस पर कोई चर्चा किसी से न करें। इस पर विवाद उठ सकता है इससे आप सभी परहेज करें और ऐसा ही करने के लिए अन्य लोगो को भी सुझाव दें। लाइसेंसी शस्त्रधारियों से तत्काल अपने शस्त्र सम्बंधित थाने में जमा करने की हिदायत भी दी।

द्वय अधिकारियों ने मताहद अधिकारियों संग सुरक्षा की दृष्टि से बलिया-मऊ की सीमा हाहा नाला पुल का जायजा लेने के बाद ग्राम पंचायत टगुनिया, सोनाडीह, शाहकुंडईल, कुंडइल नियामत अली व हल्दी रामपुर जैसे अति संवेदनशील बूथों का भी विधिवत निरीक्षण किया और बूथों पर संभावित तैयारियों के बारे में भी विस्तृत समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायन वैस, उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड राजेश गुप्ता, तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव ”फौजी” व उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह सदल बल मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago