Categories: UP

अविलम्ब निर्माण पूर्ण कराने को लेकर सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान द्वारा चलाया गया जन जागरण अभियान

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। ग्राम चौकिया से ग्राम तेंदुआ के बीच अविलम्ब निर्माण पूर्ण कराने को लेकर सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान द्वारा अपने सहयोगियों संग शनिवार को अपरान्ह में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिल्थरारोड के रेलवे चौराहे से आम जन व दुकानदारों से हस्ताक्षर कराते हुए जन जागरण अभियान शुरू किया गया। इसके अलावा आगामी 13 दिसम्बर को 10 बजे दिन से बिल्थरारोड के चरण सिंह तिराहे से जुलूस निकाल कर डीएम के संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपने के कार्यक्रम में भाग लेने की अपील भी किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, यह निर्माणाधीन मार्ग किसी ग्राम का मार्ग नही बल्कि सीधे प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाली अत्यन्त ही महत्वपूर्ण राजधानी मार्ग है। जिसका निर्माण एक वर्ष से छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन की ओर से धीमी गति से चलाया जा रहा है। जिसके कारण सड़क के उड़ते धूल से जहाँ लोग बीमार होने लगे हैं वहीं दूसरी तरफ खाद्य पदार्थ भी खराब होकर दुकानदारों का आर्थिक रूप से नुकसान होने लगा है। इसको लेकर आमजन में भारी क्षोभ एवं आक्रोश व्याप्त है।

इस हस्ताक्षर अभियान में रवि जायसवाल, अमन बरनवाल, राजू जायसवाल, अभिमन्यु राजभर, देव सरन पासवान, अमरजीत सिंह एडवोकेट, श्याम नारायण पासवान, वेदप्रकाश पासवान, प्रशान्त रंजन यादव, जशुराम कुमार, राम लखन पासवान, मायाशंकर पासवान आदि लोग शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 hour ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

20 hours ago