तारिक़ आज़मी/ मो0 सलीम
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए0 सतीश गणेश की मंडुआडीह पुलिस को शुक्रवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब वांछित अपराधी समीर खान को चोरी की बाइक और अवैध गाने के सहित गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि सिगरा थाने में दर्ज टप्पेबाजी/चोरी की एक घटना में समीर खान वांछित था और उसको सिगरा पुलिस तलाश रही थी। इसी बीच मंगलवार को हमने समीर खान के शहर में खुल्लम खुल्ला घुमने की खबर प्रकाशित किया था। मंडुआडीह पुलिस ने समीर खान के पास से चोरी की एक बाइक और 2 किलो 600 ग्राम नाजायज़ गांजा बरामद किया है।
समीर खान के सम्बन्ध में हमारे द्वारा समाचार का प्रकाशन किया गया और उसके अपराधो की फेहरिश्त के सम्बन्ध में इस खबर में बताया गया। इस खबर के प्रकाशित होने से समीर खान और उसकी टीम में हडकंप मच गया। जबकि वाराणसी पुलिस कमिश्नर की टीम ने अपनी मुस्तैदी दिखाई। खबर का प्रकाशन होते ही वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने समीर खान की गतिविधियों पर नज़र बनाना शुरू किया। इसके गिरफ़्तारी के लिए कैंट एसीपी ने स्वयम अपने नेतृत्व में थानाध्यक्ष राजीव सिंह, लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल ब्रिजेश सिंह, का0 रामप्रवेश यादव की एक टीम बना कर समीर खान के गिरफ़्तारी का प्रयास शुरू कर दिया। दूसरी तरफ खबर प्रकाशन होने के दो दिनों तक तो समीर खान वापस छिप गया।
मगर कहा गया है कि “हवाए बाज़ कहा आती है शरारत से, सरो पर हाथ न रखो तो पगड़िया उड जाए।” कुछ ऐसा ही समीर खान के साथ हुआ था। दो दिनों बाद इसको लगा कि पुलिस अब उसको नही तलाशेगी। वही मंडुआडीह पुलिस टीम समीर खान के क्षेत्र में दिखाई देने का इंतज़ार कर रही थी। समीर खान शुक्रवार शाम लगभग 5:30 बजे मंडुआडीह वाशिंग लाइन से होते हुवे जा रहा था। तभी उसको पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त समीर खान ने अपना असली नाम अहमद अली निवासी बुनकर कालोनी, कडसरा का रहने वाला बताया। पुलिस को समीर के पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा सहित चोरी की एक बाइक बरामद हुई।
समीर खान ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुवे बताया कि हम लोग शहर में आये हुवे लोगो से ऑटो में सवारी बैठने के बहाने उनके साथ टप्पेबाजी/चोरी की घटना को अंजाम देते है। साथ ही अवैध गांजे का भी कारोबार करते है। समीर खान इसके पहले चेतगंज से भी एक मामले में जेल जा चूका है। पुलिस इसके अन्य जनपदों में भी अपराधिक इतिहास पता कर रही है। साथ ही पुलिस वाराणसी के अन्य थानों में भी इसके द्वारा कारित अपराधो की जानकारी निकाल रही है।
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…
सबा अंसारी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…