ए जावेद
वाराणसी। फाटक शेख सलीम से लेकर काली महल को जाने वाली रोड की जर्जर स्थिति के संबध में विगत लगभग दो माह से हमारे द्वारा कई समाचारों का प्रकाशन किया गया था। हमारे समाचारों और क्षेत्रीय जनता को हो रही समस्याओं का आखिर नगर निगम ने संज्ञान लिया था और लगभग डेढ़ महीने पहले इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास मेयर मृदुला जायसवाल के द्वारा किया गया था। मगर डेढ़ महीने गुजरने के उपरांत भी निर्माण कार्य शुरू नही हुआ था।
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय समाजसेवक सुमित उपाध्याय “पवन” ने हमारे कार्यालय पर फोन करके कहा कि “आप लोगो के द्वारा जिस प्रकार से जन समस्याओं को उठाया जा रहा है वह निष्पक्ष पत्रकारिता का एक बड़ा उदहारण है। क्षेत्र की जनता के तरफ से मैं आपकी टीम का आभारी हु कि हमारे द्वारा बताई गई इस समस्या को आपके यहाँ समाचार के तौर पर जगह मिली और समस्या का निस्तारण हुआ है।”
गौरतलब हो कि इस रास्ते से होकर हमारे बड़े भाई, मार्गदर्शक, सम्पादक तारिक़ आज़मी अक्सर गुज़रा करते थे। उन्हें उनके एक परिचित अधिवक्ता इश्तेयाक ने इस सड़क के सम्बन्ध में बताया था। उनके बताने के बाद उन्होंने इस पर विशेष ध्यान दिया और इस सम्बन्ध में उनकी बहुचर्चित “मोरबतियाँ” का एक लेख 29 सितम्बर 2021 को तारिक़ आज़मी की मोरबतियाँ : आयुक्त साहब, सच में बहुते ख़राब है काली महल की सड़क, हम खुद ही गिर गए अपने काका के संग, बड़ी जोर की चोट आई है साहेब तथा उसके पहले एक अन्य लेख दिनांक 20 सितम्बर 2021 को तारिक़ आज़मी की मोरबतियां : नगर आयुक्त साहब ये चाँद के बड़े-बड़े गड्ढे नहीं बल्कि कालीमहल की सड़क है, तनिक एक नज़र इधर भी प्रकाशित किया था।
इन दो समाचारों के प्रकशन के बाद मेयर मृदुला जायसवाल के द्वारा इस मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया गया था। मगर शिलान्यास करने के बाद भी लगभग दो महीने गुज़र जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नही हुआ था। स्थानीय नागरिक इस शिलान्यास को मात्र सफ़ेद हाथी की संज्ञा दे रहे थे। जिसके बाद मैंने इस मुद्दे को खबर बनाया और मुख्य अभियंता से भी मुलाकात करके इस निर्माण के सम्बन्ध में दहकते सवाल पूछे।
क्षेत्र के समाजसेवक और गंगा जमुनी तहजीब के खुद में एक मरकज़ सय्यद नय्यर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमारे समाचार हेतु बधाई दिया है। बताते चले कि सय्यद नय्यर शहर बनारस की गंगा जमुनी तहजीब का खुद में एक मरकज़ है। वह क्षेत्र की एक दुर्गापूजा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ साथ इस दुर्गापूजा के पंडाल से लेकर उसकी स्थापना और विसर्जन तक के हर एक कार्यक्रम को अपने निर्देश पर खुद आगे रहकर करवाते है। वही मुहर्रम के जुलूसो का भी एतमाद करते है। सय्यद नय्यर क्षेत्र में निःस्वार्थ समाज सेवा हेतु खासे चर्चित है।
हमारे इस प्रयास को लगातार सराहना मिल रही है। ये जन समस्याओं के मुद्दों को उठाने के लिए हमारे जज़्बे को और भी बढाती है। इस क्रम में आज चेतगंज डीवी ग्रुप में एक स्थनीय समाज सेवक शुभम सेठ ने लिखा कि “समाज को आप जैसे युवाओं की ज़रूरत है। आपके द्वारा उठाये गए कदम वाकई सराहनीय है। आप जनहित के मुद्दों पर लगातार अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे है। आप पर गर्व है।” बेशक शुभम सेठ के शब्द हमारे हौसलों को और भी ताकत दे रहे है। हम आभारी है अपने सुधि पाठको के जो हमारी निष्पक्षता की सराहना करते है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…