आफ़ताब फारुकी
डेस्क। वालिदैन बनने की ख़ुशी दुनिया की सारी खुशियों से बड़ी होती है। खुश किसमत होते है वो लोग जिनके घर में बच्चो की किलकारियां गूंजती है। अपने आने वाले बच्चो की ख़ुशी में लोग क्या कुछ नहीं करते मगर कुछ बेदर्द वालिदैन ऐसे होते है, जो इसकी ख़ुशी तो छोडिये बल्कि अपने जन्मे बच्चे को फेंक देने जैसी घटना को ही अंजाम दे बैठते है। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला सामने आया है तमिलनाडु के मदुरै जिले का। जहाँ पर एक दंपत्ति ने जन्मी नवजात बच्ची को दफनाकर अचानक गायब हो गये।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपत्ति मुथुपडी और कौशल्या ने 21 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। 26 दिसंबर को बच्ची की जांच के लिए एक नर्स दंपत्ति के घर भी गई थी। इस दौरान बताया गया कि बच्ची की मौत हो गई और उसे घर के ही सामने दफन कर दिया गया है।
नर्स ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्ची की रहस्यमयी मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में बच्ची को गुपचुप तरीक से दफनाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दंपति की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि यह कन्या भ्रूण हत्या का मामला भी हो सकता है। संभव है कि बच्ची की हत्या इसी के चलते की गई हो।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…