Crime

तमिलनाडु : नवजात बच्ची को उसके वालिदैन दफनाकर हुए फरार, पुलिस जुटी जांच में

आफ़ताब फारुकी

डेस्क। वालिदैन बनने की ख़ुशी दुनिया की सारी खुशियों से बड़ी होती है। खुश किसमत होते है वो लोग जिनके घर में बच्चो की किलकारियां गूंजती है। अपने आने वाले बच्चो की ख़ुशी में लोग क्या कुछ नहीं करते मगर कुछ बेदर्द वालिदैन ऐसे होते है, जो इसकी ख़ुशी तो छोडिये बल्कि अपने जन्मे बच्चे को फेंक देने जैसी घटना को ही अंजाम दे बैठते है। जी हाँ, ऐसा ही एक मामला सामने आया है तमिलनाडु के मदुरै जिले का। जहाँ पर एक दंपत्ति ने जन्मी नवजात बच्ची को दफनाकर अचानक गायब हो गये।

बताते चले कि तमिलनाडु के मदुरै जिले जन्मी नवजात बच्ची को एक दंपती ने दफना दिया। दंपती के दो बच्चे और भी थे, वे दोनों भी गायब हैं। नवजात बच्ची की रहस्यमयी मौत और उसे दफन करने की जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को दी, जिसके बाद से पुलिस दंपती की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को शक है कि यह मामला कन्या भ्रूण हत्या का हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपत्ति मुथुपडी और कौशल्या ने 21 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। 26 दिसंबर को बच्ची की जांच के लिए एक नर्स दंपत्ति के घर भी गई थी। इस दौरान बताया गया कि बच्ची की मौत हो गई और उसे घर के ही सामने दफन कर दिया गया है।

नर्स ने यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्ची की रहस्यमयी मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में बच्ची को गुपचुप तरीक से दफनाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दंपति की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि यह कन्या भ्रूण हत्या का मामला भी हो सकता है। संभव है कि बच्ची की हत्या इसी के चलते की गई हो।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago