शाहीन बनारसी
वाराणसी. वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बेनिया तिराहे के निकट रहीम शाह बाबा की कब्रिस्तान के पास सड़क पर एक अज्ञात बुज़ुर्ग की लाश मिली है। लाश मिलने की सुचना मिलने पर चौक थाना क्षेत्र के पियरी चौकी इंचार्ज श्रीमन नारायण पाण्डेय ने मौके पर पहुच कर बुज़ुर्ग की शिनाख्त करवाने की कोशिश किया। मगर सफलता हाथ नही लगी। इस दरमियान बुज़ुर्ग को मंडलीय चिकित्सालय कबीर चौरा लाया गया जहा चिकित्सको ने उनके मृत होने की पुष्टि किया।
वही एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पाण्डेय ने नागरिको से अपील करते हुवे कहा है कि उक्त बुज़ुर्ग लाश को शव गृह कबीर चौरा में सुरक्षित रखवा दिया गया है। यदि कोई भी बुज़ुर्ग के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी उनके शिनाख्त की रखता है तो वह चौक इस्पेक्टर के फोन नम्बर 9454404383 अथवा पियरी पुलिस चौकी प्रभारी श्रीमन नारायण पाण्डेय के फोन नम्बर 7524804813 पर संपर्क कर सकता है।
हम अपने सुधि पाठको से अनुरोध करते है कि यदि कोई उक्त बुज़ुर्ग जिनकी तस्वीर समाचार के साथ प्रकाशित है के मुताल्लिक उनकी शिनाख्त जानता है तो बराये मेहरबानी चौक इस्पेक्टर के फोन नम्बर 9454404383 अथवा पियरी पुलिस चौकी प्रभारी श्रीमन नारायण पाण्डेय के फोन नम्बर 7524804813 पर संपर्क करके उनको प्रदान कर सकता है। ताकि आखरी सफ़र में बुज़ुर्ग अपने परिजनों के कंधो पर जा सके।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…