फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में बकाया भुगतान को लेकर करीब 18 दिन तक चीनी मिल परिसर में चले किसान आंदोलन के बाद बनी सहमति के तहत मिल प्रशासन ने किसानों के खाते में 25 करोड़ रुपये की एडवाइज भेज दी गई है। सहमति पत्र के अनुसार, मिल प्रशासन को 31 दिसंबर तक किसानों को 85 करोड़ का भुगतान करना है। मिल प्रशासन से हुई वार्ता के अनुसार 31 दिसंबर तक मिल व किसानों के बीच हुई सहमति के अनुसार 60 करोड़ रुपए भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।
किसान और मिल अधिकारियों के बीच हुई सहमति के तहत मिल अधिकारियों ने दो बार में किसानों के खातों में 25 करोड़ रुपए की एडवाइज भेज दी गई है। 31 दिसंबर तक मिल प्रशासन को किसानों के बकाया भुगतान में 85 करोड़ रुपए देना है। जिसमें 25 करोड़ रुपए मिल प्रशासन द्वारा दिए जा चुके हैं। बकाया 60 करोड़ रुपए 31 दिसंबर तक किसानों के खातों में भेजे जाने के प्रयास जारी होने की बात बताई। जानकारी देते हुए चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने बताया कि 25 करोड़ रुपए की एडवाइज किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। 31 दिसंबर तक 60 करोड़ रुपए किसानों को भेजे जाने को लेकर प्रयास जारी हैं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…