Categories: UP

प्रधानमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन से गदगद भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोनी शिवालयों में किया पूजन

सरताज खान

लोनी संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन किए जाने के उपलक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवालयों पर पूजन अर्चना की। इस दौरान एलसीडी के माध्यम से सभी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के शुभारंभ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना।

लोनी में जगह-जगह शिवालयों पर विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण के साथ पूजा करते हुए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घटान समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस क्रम में भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पं0 ललित शर्मा ने लोनी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर में शिवालय पर पूजा कर भाजपा व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का भाषण सुना। इस मौके पर भाजपा नेता ने कहा आज पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सनातन धर्म और संस्कृति समृद्ध हो रही है। सनातन धर्म के प्रतीक और चिन्ह जिन्हें ध्वस्त किया गया, जो उपेक्षित रखे गए आज पुनः दिव्य और भव्य रूप में पूर्व के स्वरूप में लौट रहे है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री जी का सदैव ऋणी रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए संबोधन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मंदिर में हम भगवान से कई बार कुछ ना कुछ मांगते हैं। मेरे लिए जनता ईश्वर का रूप है, मैं आपसे मांगता हूं कि हमारे देश के लिए तीन संकल्प करें. पहला स्वच्छता, दूसरा सृजन और तीसरा आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, सतेंदर बंसल, राहुल सिंघल, कमल प्रकाश, राजकुमार, दुर्गाकान्त, चंद्रमोहन शर्मा, कालीचरण गर्ग व सुशील श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago