Crime

लेखपाल साहब पैमाईश करने के लिए मांग रहे थे 5 हज़ार, पीड़ित ने किया एंटी करप्शन से शिकायत तो रंगे हाथ पकड़ लिए गए लेखपाल साहब घुस लेते हुवे

शाहीन बनारसी (इनपुट शाहनवाज़ अहमद)

गाजीपुर में जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने एक व्यक्ति से 5 हज़ार रूपये की मांग की। ज़मीन पैमाइश के नाम पर व्यक्ति से मंगलवार की शाम को घुस लेते समय लेखपाल अनिल कुमार को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने जखनिया तहसील से गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि लेखपाल एक व्यक्ति से पट्टे की ज़मीन की पैमाइश करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था. व्यक्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।

एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल अनिल कुमार जो राघव पट्टी थाना मरदह का निवासी बताया जा रहा है को जखनिया तहसील के पूर्वी गेट के सामने ज़मीन की पैमाइश करने को लेकर रिश्वत देने के नाम पर बुलाया। जब लेखपाल साहब वहां व्यक्ति से रिश्वत के नाम पर 5 हज़ार लेने के लिए पहुंचे, तभी लेखपाल अनिल कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने एक व्यक्ति से घुस लेते समय रंगे हाथो पकड़ लिया।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के जगमलजोत गांव के रहने वाले प्रवेश वनवासी की शिकायत करने पर लेखपाल अनिल कुमार पर कार्यवाही की गई है। लेखपाल अनिल कुमार के खिलाफ भुड़कुड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago