ए0 जावेद
वाराणसी। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकालेश्वर निवासी रोशन खान उर्फ़ राजू के लिए कल की रात उसकी ज़िन्दगी में शायद ज़िन्दगी भर का अँधेरा लेकर आ गई। किसी अराजकतत्व ने इस विकलांग के टैम्पो में आग लगा कर खुद के लिए तो रौशनी का इंतजाम कर दिया, मगर उसकी ज़िन्दगी को अँधेरे से भर दिया।
राजू खान रोज़ की तरह कल भी अपने दरवाजे पर ऑटो लगाकर घर में सो रहा था। इसी दरमियान देर रत किसी समय किस कमज़र्फ अराजकतत्व को पता नहीं क्या सूझी कि उस गरीब के टैम्पो में आग लगा दिया। सर्द सियाह रात गुजरने के बाद सुबह जब राजू रोज़मर्रा की तरह अपने घर से निकलकर ऑटो के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी ऑटो बुरी तरह जल गई है। कमज़र्फो ने राजू के ऑटो को इस तरह से आग लगाई थी कि सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा है।
सुबह अपनी बर्बादी का ये आलम देख कर राजू ने पुलिस को सुचना दिया मगर खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वही दूसरी तरफ जब राजू ने कचहरी निवासी टैम्पो मालिक को इसकी जानकारी दिया तो मालिक ने उसके ऊपर और भी बोझा लाद डाला और कहा कि मेरी टैम्पो जिस हाल में थी, वैसी ही मुझे चाहिए। गरीब विकलांग राजू पर कहर के तरीके से ये रात टूट पड़ी। उसकी किस्मत में आंसू के अलावा कुछ न बचा। सिर्फ आंसू पुरे कुनबे के किस्मत में बच गया। परिवार में बच्चो ने इस वक्त तक खाना भी नही खाया है। सिर्फ आंसू बहा रहे है।
जिस भी कमज़र्फ ने उसकी टैम्पो में आग लगाई, उसको मालुम नहीं क्या मज़ा मिला होगा मगर इस विकलांग की ज़िन्दगी में अँधेरा ही अँधेरा आ गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है क्योकि शायद आदमपुर पुलिस के पास इस गरीब के लिए वक्त अभी नहीं होगा। टैम्पो मालिक टैम्पो के किराये से अपनी दौलत तो जूटा रहा होगा मगर मुसीबत पड़ने पर उसने भी राजू का साथ छोड़ दिया। राजू अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है। टैम्पो को बनवाने के लिए इस विकलांग के पास दो जून की रोटी के अलावा कुछ भी नहीं है। पास लगा सीसीटीवी कैमरा शायद अमीरों के ही वक्त में कम आएगा। इस गरीब के लिए कैमरा मालिक अभी सोकर नहीं उठे है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…