National

उतराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा बोरा और वंदना गुप्ता सहित ग्रहण किया भाजपा की सदस्यता

संजय ठाकुर

डेस्क। उत्तराखंड के नैनीताल से पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुवे अब भाजपा में शामिल हो गईं हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उन्हें आज सोमवार को देहरादून में पार्टी की सदस्यता दिलवाई। उनके साथ ही कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा बोरा गुप्ता और वंदना गुप्ता भी भाजपा में शामिल हो गईं।

इससे पहले सरिता आर्य ने बगावती तेवरों से कांग्रेस मुख्यालय भवन का माहौल गरमाए रखा था। भाजपा नेताओं से मुलाकात की खबरों के बाद उन्होंने शनिवार को पार्टी कार्यालय में साफ तौर पर कहा था-अभी तो मैं कांग्रेस में हूं, आगे का पता नहीं। लोकतंत्र है, हर कोई अपने लिए सोचने को स्वतंत्र है। भाजपा टिकट देगी तो वह वहां से भी चुनाव लड़ लेंगी। गौरतलब हो कि शुक्रवार देर रात सरिता आर्य के भाजपा नेताओं से मुलाकात की खबर बाहर आई थी। इसके बाद पार्टी नेता उन्हें मनाने की जुगत में जुट गए।

इस प्रकरण में “सब कुछ ठीक है” का संदेश देने के लिए प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी उन्हें मानते हुए कांग्रेस भवन लेकर आए, लेकिन यहां भी सरिता के बगावती तेवर जारी रहे। सरीता आर्य ने कहा था कि पार्टी में हमारी अनदेखी की जा रही है। यहां महिलाओं की बात नहीं सुनी जा रही है। ऐसे में हमें अपने हितों के बारे में भी सोचना पड़ेगा। पार्टी में कई महिला कार्यकर्ता 20 से 30 सालों से जुड़ी हैं। वह मुझसे कह रही हैं यदि आप हमें यहां से टिकट नहीं दिला सकती तो हमारे पास दूसरे विकल्प मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि मैं भी कब तक किसको रोक सकती हूं। मैं खुद के लिए ही नहीं तमाम दूसरी महिलाओं के लिए टिकट मांग रही हूं। भाजपा यदि मुझे टिकट देती है तो निश्चित तौर पर मैं भाजपा में चली जाऊंगी। उन्होंने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की बात से तो इनकार किया था, लेकिन यह भी जोड़ा की मैंने अपनी बात रख दी है। खुद को कांग्रेस की सच्ची सिपाही भी बताया था। लेकिन यह भी जोड़ा कि यदि मुझे नजरअंदाज किया गया तो मैं अपने बारे में सोचने के लिए स्वतंत्र हूं।

pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

8 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

8 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

9 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

9 hours ago

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

11 hours ago