ए0 जावेद
वाराणसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के मनोनय व सम्मान समारोह का कार्यक्रम पराड़कर भवन, मैदागिन, वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रदेश संरक्षक व प्रदेश के टीम द्वारा जिला टीम के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया और कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान उन लोगों का था, जब लोग अपनों से ही दूरी बना कर रह रहे थे। ऐसे में प्रदेश व जिले के चंद लोगों ने मजबूर और विवश लोगों की मदद को हाथ बढ़ाया था। जब कोरोना की दहशत से हर कोई डरा सहमा था। संक्रमण की मार से कहीं कराह निकल रही तो कहीं जान जा रही थी। कोहराम मचा हुआ था।
माहौल पूरी तरह से उत्साह और उल्लास से लबरेज था। ऐसे माहौल में जब समारोह के शुभारंभ के लिए अतिथियों ने एक साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया तो तालियों की गड़गड़हाट से योद्धाओं के सम्मान का आगाज हुआ। इसके बाद मंच से एक-एक कर कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने का क्रम शुरू हुआ। सुबह 11:30 बजे से 3:00 बजे तक चले इस आयोजन में पूरे प्रदेश व जिले से लगभग 80 योद्धाओं को सम्मानित किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष- जिला वाराणसी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सीतापुर सहित कई जिलों के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया सम्मान पाने के बाद इनके चेहरे पर सुकून व खुशी का भाव दिखा। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सेठ “बच्चा” ने किया।
प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ कोई ऐसा मोर्चा नहीं था जहां कोरोना योद्धाओं ने मोर्चा न संभाला हो। चाहे बात स्वास्थ्य सेवा की हो, पुलिस द्वारा मदद करने की हो, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मदद का हाथ बढ़ाने की रही हो। यह समग्र प्रयास ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारी ताकत बनी और हम उसको रोकने में कामयाब रहे।
प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण ने कहा कि हमारे कोरोना योद्धाओं ने सेवा की सिद्धि की और इसके जरिये लोगों को कोरोना की मार से वह राहत दी जिसकी उनको नितांत जरूरत थी। यह भी सही है कि बिना सिद्धि के प्रसिद्धि नहीं मिलती है। आज का यह सम्मान उस सिद्धि व प्रसिद्धि का प्रमाण पत्र है।
अमरेंद्र कुमार वर्मा (एडीएम) ने कहा कि आप सब मिलकर लड़े, तभी हम जीते और जिले को कोरोनामुक्त करने के अंतिम पायदन पर खड़े हैं। प्रशासन की पहल के साथ आपकी मदद का हाथ मिला तो कोरोना को रोकने की मजबूत दीवार खड़ी हुई। इसके चलते कोरोना को रुकना पड़ा और हम लोगों को बचा पाने व राहत देने में सफल हो सके।
पी0 एन0 वर्मा ने कहा कि कोरोना की विपरीत घड़ी में अपने सेवा भाव के साथ मजबूत हौसले संग कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में उतरे कोरोना योद्धा ही सम्मान के असल हकदार हैं। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ द्वारा उनका किया जा रहा सम्मान निश्चित रूप से प्रशंसनीय और उनका मनोबल बढ़ाने वाला है।
कोरोना काल के चलते अब तक प्रदेश व जिला की सदस्यता नहीं कराई गई लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है और व्यापारियों के व्यापार सुचारु रुप से चलने लगे हैं। अब प्रदेश व जिला की सदस्यता एक अभियान चलाकर शीघ्र पूरी की जानी चाहिए। सम्मान समारोह में शामिल होने वाले अतिथि व संरक्षकों को मोमेंटो व शाल देकर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सत्यनारायण सेठ, गणेश सोनी, धनंजय सोनी, निरंजन सोनी, शिव सेठ, सतीश वर्मा, विकास वर्मा, अनूप सेठ आदि लोग मौजूद रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…