National

कैराना में अमित शाह ने किया घर घर जाकर प्रचार, कोविड नियमो का हुआ जमकर उलंघन

तारिक़ आज़मी

डेस्क। गृह मंत्री अमित शाह के डोर2डोर प्रचार की चुनाव आयोग से मिली मंजूरी की आज जमकर धज्जियां कैराना में उडती हुई दिखाई दी। चुनाव आयोग ने गृहमंत्री अमित शाह को केवल 5 लोगो के साथ चुनाव प्रचार की अनुमति दी गई थी। मगर अमित शाह के प्रचार में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दरमियान कोविड प्रोटोकाल का भी उलंघन लोगो द्वारा देखने को मिला।

बताते चले कि गृहमंत्री अमित शाह आज कैरान में हैं। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार के किए कामों के बार में भी बताया। गौरतलब हो कि घर-घर जाकर चुनाव आयोग ने प्रचार की अनुमति दी है। मगर इस दौरान केवल पांच लोग जा सकते हैं, लेकिन शाह के प्रचार के दौरान भारी भीड़ देखी गई।

इस कार्यक्रम में कोविड नियमो के उलंघन पर समाचार साईट पंजाब केशरी ने समाचार का प्रकाशन करते हुवे कहा है कि अमित शाह के कार्यक्रम में कोविड नियमो का जमकर उलंघन हुआ है। खबरिया साईट जनसत्ता ने भी इसको प्रमुखता से उठाते हुवे लिखा है कि “शाह ने सकरी गलियों में घर घर पहुच कर लोगो को परचा दिया। कई कार्यकर्ताओं ने शाह के साथ सेल्फी भी ली। चौकाने वाली बात ये रही कि शाह ने पुरे प्रचार के दौरान मास्क नही पहन रखा था।”

वही दूसरी तरफ इस प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर तरह तरफ के कमेन्ट भी आ रहे है। वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाण्डेय ने इस कैम्पेन का वीडियो पोस्ट करते हुवे ट्वीटर पर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश में “covid protocol“ की धज्जियाँ उड़ाता सत्ताधारी पार्टी का ये “door to door campaign”।

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कैराना में यहां से 2014 में पलायन करने वाले परिवार से मिले। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज पश्चिम यूपी के कैराना से भारतीय जनता का पर्चा बांटकर यहां से प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए वोट मांगा। कैराना में आज का माहौल देखकर मुझे बड़ी शांति मिलती है। पूरे प्रदेश में विकास की एक नई लहर दिखाई देती है। मोदी जी ने जो सारी योजनाएं भेजी हैं उसे योगी जी ने नीचे तक लागू किया है। पहले कैराना में लोग पलायन करते थे। आज लोगों ने कहा कि योगी सरकार की वजह से हमें पलायन कराने वाले लोग पलायन कर गए। आज मैं पलायन करने वाले मित्तल परिवार के साथ बैठा था। उन्होंने कहा कि अब हमें कोई भय नहीं है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

9 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

10 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

10 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago