Categories: UP

कोरोना वायरस से बचाव हेतु छात्र एवं छात्राओं को लगाई गई वैक्सीन

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। तहसील क्षेत्र के राम सकल इण्टर कालेज सेमरी बलिया के समस्त छात्र एवं छात्राओं को मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव हेतु वैक्सीन लगायी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर के अधीक्षक डा0 तनवीर आजम के आदेशानुसार शारदा देवी एएनएम, विजय कुमार गुप्ता वेरिफायर, प्रमोद कुमार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं इन्दू मिश्रा आशा कार्यकर्त्री नें पूर्वान्ह 10:00 बजे कालेज परिसर में पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता टी0 एन0 मिश्रा के देखरेख में वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ किया।

छात्र एवं छात्राओं के साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधानाचार्य जगन्नाथ मिश्र, जयगोविंद पाण्डेय, निजामुद्दीन, सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, नीरज यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रियंका उपाध्याय, पूजा, हेमंत कुमार मिश्र, प्रेमचंद मौर्य, सन्नीलाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार के द्वारा काफी सहयोग कर वैक्सीनेशन कार्य सम्पादित कराया गया। इसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र एवं छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया।

वैक्सीन लगवाने हेतु छात्रों में काफी उत्साह देखा गया और सुबह से ही भीड़ लगी रही। टी0 एन0 मिश्रा ने वैक्सीन लगाने वाली टीम को सादर धन्यवाद देते हुए आमजनमानस से अपील किया कि कोरोनावायरस से बचाव हेतु यह वैक्सीन लगवाना सभी के लिए नितांत आवश्यक है। इससे किसी प्रकार का आपको साइड इफेक्ट नहीं है और इसके साथ ही शेष बचे हुए छात्रों से शीघ्र वैक्सीन लगवाने की अपील की।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

9 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago