Special

नियमो के खिलाफ जाकर दालमंडी में प्रचार करना पड़ सकता है सपा नेता को महंगा, चौक पुलिस जुटी नोटिस थमाने के इंतज़ाम में

तारिक़ आज़मी

वाराणसी। वाराणसी के सियासत-ए-दालमंडी के तहत एक मोड़ आ चूका है। कल बृहस्पतिवार को नियम और कोविड प्रोटोकाल ताख पर रखकर सपा नेता को प्रचार प्रसार करना अब महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुवे सपा नेता राजू यादव सहित दस अज्ञात को चौक पुलिस आचार संहिता उलंघन की नोटिस थमाने की तैयारी में जुट गई है।

बताते चले कि कल देर शाम समाजवादी टिकट के दावेदार राजू यादव दालमंडी क्षेत्र में चुनावी प्रचार प्रसार नियमो को ताख पर रख कर कर रहे थे। “न दो गज दुरी, न मास्क ज़रूरी” के तर्ज पर हुवे इस चुनाव प्रचार प्रसार में 300 यूनिट बिजली का वायद किया जा रहा था। मास्क और सोशल डिस्टेंस की कोई बाध्यता नेता जी को नही थी। नेता जी ने चाप के दालमंडी में प्रचार प्रसार किया। इस प्रचार प्रसार का फोटो हमारे सूत्रों ने उपलब्ध करवा दिया। जिसके सम्बन्ध में हमारे द्वारा समाचार का प्रकाशन किया गया और प्रसारित भी किया गया।

समाचार का संज्ञान लेते हुवे चौक पुलिस अब सपा नेता और समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे राजू यादव को आचार संहिता उलंघन की नोटिस थामने की तैयारी शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू यादव सहित दस अज्ञात को ये नोटिस शाम तक थमा दिया जायेगा कि बताये क्यों न आपके ऊपर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया जाये।

गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी कोतवाली थाने में सपा नेता राजू यादव के ऊपर आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ था जब वह “संक्रांति” के दिन अपने साथ ले लाव लश्कर सहित सप्तसागर में कम्बल तकसीम कर रहे थे। अक्सर कहता हु कि “गरीबो की थाली में पुलाव आ गया, देखो मेरे शहर में चुनाव आ गया।” आदर्श आचार संहिता उलंघन करते हुवे कम्बल तकसीम करना सपा नेता को भारी पड़ा था और कोतवाली पुलिस ने उनके सहित कुछ और नामज़द तथा 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। नेता जी को गरीबो की याद आई थी। मगर समय गलत था और वाराणसी प्रशासन ने साफ कर दिया था कि हम किसी को भी आचार संहिता का उलंघन करने का मौका नही देंगे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago