तारिक़ आज़मी
वाराणसी। वाराणसी के सियासत-ए-दालमंडी के तहत एक मोड़ आ चूका है। कल बृहस्पतिवार को नियम और कोविड प्रोटोकाल ताख पर रखकर सपा नेता को प्रचार प्रसार करना अब महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुवे सपा नेता राजू यादव सहित दस अज्ञात को चौक पुलिस आचार संहिता उलंघन की नोटिस थमाने की तैयारी में जुट गई है।
समाचार का संज्ञान लेते हुवे चौक पुलिस अब सपा नेता और समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे राजू यादव को आचार संहिता उलंघन की नोटिस थामने की तैयारी शुरू कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू यादव सहित दस अज्ञात को ये नोटिस शाम तक थमा दिया जायेगा कि बताये क्यों न आपके ऊपर आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया जाये।
गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी कोतवाली थाने में सपा नेता राजू यादव के ऊपर आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज हुआ था जब वह “संक्रांति” के दिन अपने साथ ले लाव लश्कर सहित सप्तसागर में कम्बल तकसीम कर रहे थे। अक्सर कहता हु कि “गरीबो की थाली में पुलाव आ गया, देखो मेरे शहर में चुनाव आ गया।” आदर्श आचार संहिता उलंघन करते हुवे कम्बल तकसीम करना सपा नेता को भारी पड़ा था और कोतवाली पुलिस ने उनके सहित कुछ और नामज़द तथा 10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। नेता जी को गरीबो की याद आई थी। मगर समय गलत था और वाराणसी प्रशासन ने साफ कर दिया था कि हम किसी को भी आचार संहिता का उलंघन करने का मौका नही देंगे।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…