आफताब फारुकी
डेस्क। उत्तर प्रदेश की सियासत में इस्तीफे का दौर शुरू हो चूका है। वही दूसरी तरफ भाजपा खेमे में मची स्वामी प्रसाद के इस्तीफे के बाद की हडकंप में अब भाजपा डैमेज कंट्रोल की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा में शामिल होंगे।
बात यही नही रुकी बल्कि इसके अलावा, भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य के भी विधायकी से इस्तीफा देने की सूचना है। रोशन लाल वर्मा ही स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन गए थे। इनके साथ ही रोशन लाल वर्मा के सपा में शामिल होने के भी समाचार मिलने शुरू हो गए। अब भाजपा इस डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है और स्वामी प्रसाद मौर्या की मान मनौवल का दौर शुरू हो गया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद कहा था कि सम्मान और स्वाभिमान मेरी पहली थाती है। दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगारों व लघु व मध्यम उद्यमियों पर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अत: इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा से टिकट न मिलने के सवाल पर कहा था कि हम जहां होते हैं, सरकार उसी की बनती है। इसके बाद उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात किया था और सपा ज्वाइन करने की बात सामने आई थी।
अब डैमेज कंट्रोल के लिए भाजपा के तरफ से कवायद शुरू हो गई है और भाजपा स्वामी प्रसाद मौर्या को मनाने में जुट गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उन्हें जल्दबाजी में निर्णय न लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…