आदिल अहमद
डेस्क. भीम आर्मी चीफ और आज़ाद समाज पारी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने गोरखपुर शहर विधानसभा से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद सियासी हलके में बतकही का दौर चल पड़ा था। चन्द्रशेखर आज़ाद के चुनावी मैदान में कूदने से दलित मतो में विभाजन की बात सियासी जानकार मान रहे है। गौरतलब हो कि योगी आदित्यनाथ के इस सीट से चुनाव लड़ने से सिटिंग विधायक डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का टिकट कट गया है। गोरखपुर से चुनाव लड़ने का एलान चंद्रशेखर आजाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके किया कि वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं।
चंद्रशेखर आज़ाद छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले है और एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। वर्ष 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था, जिसके वह संस्थापक हैं। मई 2017 में जब शब्बीरपुर गांव में जातीय हिंसा हुई तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं थीं। जेल से रिहा होने के बाद चंद्रशेखर ने मिशन जारी रखा और दलितों के खिलाफ होने वाले मामलों में कार्रवाई की मांग उठाते रहे। हाथरस की बिटिया से दरिंदगी के मामले से लेकर राजस्थान और हरियाणा में हुई घटनाओं के विरोध में भी प्रदर्शन किए। इसके अलावा दिल्ली में संत रविदास मंदिर हटाने से रोकने को लेकर भी आंदोलन किया। ये वह दौर था जब चंद्रशेखर आज़ाद को “रावण” नाम से पुकारा जाता था.
बताते चले कि इस सीट पर तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले चार फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। सपा, बसपा व कांग्रेस ने इस सीट पर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। प्रत्याशियों के सामने आने के बाद ही चुनावी लड़ाई का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा।
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…