Crime

महाविद्यालय सेमरी में चोरो ने नगदी सहित कम्प्यूटर प्रिंटर और लैपटॉप पर किया हाथ साफ

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड(बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमरी बलिया मे चोरों ने शुक्रवार की मध्यरात्रि को विद्यालय के पीछे की खिड़की को तोड़कर चोरों ने विद्यालय में रखें नगदी समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया। विद्यालय के चौकीदार को तनिक भी चोरों के चोरी करने की आहट भी नही लगी। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि विद्यालय के कार्यालय मे प्रवेश कर सारे आलमारी के सभी लॉकर का ताला तोड़कर विद्यालय की आलमारी से रखे नगदी सहित कम्प्यूटर प्रिंटर आदि सामान लेकर चले गये।

उक्त घटना की उस समय खबर लगी जब विद्यालय के चौकीदार शौच हेतु बाहर निकले तो देखा कि विद्यालय की खिड़की टूटी हुई है। चौकीदार ने तत्काल विद्यालय के प्रबंधक टी0 एन0 मिश्रा को अवगत कराया। प्रबंधक ने जब विद्यालय पहुच कर देखा तो विद्यालय की सभी आलमारी का ताला टुटा हुआ पड़ा था। जिसमें रखी एक सूटकेस भी चोर ले गये थे। जिसे दूर खेत से चोरो द्वारा फेंका हुआ बरामद हुआ। चोरो ने आलमारी के सभी लॉकर को तोड़कर चोरी घटना को अंजाम दिया। आलमारी मे रखे 70 हजार रूपये के साथ 2 प्रिंटर और 1 लैपटॉप भी अपने साथ लेते गये।

उक्त घटना की जानकारी विद्यालय के प्रबंध द्वारा थानाध्यक्ष भीमपुरा को लिखित तहरीर दे दी गयी है। जैसे ही चोरी की घटना की पुलिस को लिखित तहरीर दी गई, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। तो वहीं लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण डरे सहमे हैं और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। लगातार हो रही चोरी के पुलिस अब तक खुलासा करने में नाकामयाब रहे, जिससे क्षेत्र में प्रशासन के प्रति लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago