शाहीन बनारसी
सांसद रवि किशन के “यूपी में सब बा” के जवाब में नेहा राठौर का वीडियो यूपी में काबा अपार सफलता प्राप्त कर रहा है। विशेष भोजपुरी अंदाज़ में अपनी बात रखने वाली नेहा राठौर को इसके बाद से धमकियां भी मिल रही है जो खुद नेहा ने खुद लाइव आकर बताया था। नेहा ने इसके पहले “युपी में काबा” पर जमकर ख्याति प्राप्त किया था और उनका वीडियो तंजिया लहजे में जमकर वायरल भी हुआ था। उस वीडियो में नेहा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी पर तंज़ कसते हुवे कहा था कि “मंत्री का बेटवा बड़ा रंगबाज़ बा, किसानन के छाती पर रौंदत मोटर कार बा, ए चौकीदार बोला के ज़िम्मेदार बा, युपी में काबा”
इस एक वीडियो के बाद नेहा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। नेहा को जमकर ट्रोल किया जाने लगा। बिहार की लोक गायिका और गीतकार नेहा को लोगो ने धमकिया भी दिया जिसके बारे में उन्होंने खुद लाइव आकर बताया था। अब नेहा ने अपने विरोधियो को ज़बरदस्त जवाब देते हुवे “यूपी में काबा” का पार्ट-2 रिलीज़ किया है। नेहा इसे आज मंगलवार को लांच कर दिया है।
बताते चले कि पहले पार्ट के बाद लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि सिर्फ योग सरकार से ही सवाल क्यों पूछ रही हैं। इसका जवान नेहा पार्ट-2 में दिया है और वह गाती हैं कि ‘भोट देहब तोहके त सवाल पूछब केसे, साच बतिया काही ला त मर्चा काले लेसे…यूपी मे का बा..।’ किसानो की समस्या को भी नेहा ने बड़े ही खुबसूरत अंदाज़ में इस पार्ट में उठाया है। नेहा ने पार्ट-2 में किसानों के मुद्दे व दागी नेताओं का जिक्र किया है। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि क्या यही रामराज्य है। वह गाती हैं- ‘खेती के पूंजी जर गइलें, गन्ना सब सढ़वां चर गइलें, भर सिवाने हुल-हुल भईसा लखे दांत बा। यूपी में का बा। कुल के दीपक हर दल में है ऐसन कारामत बा। नेता नगरी के असली चिट्ठा अबकी खुलत जात बा। रेप अपहरण नेता जी के जाहिर मिजाज बा। का हो भैया, का हो बहनी इ हे रामराज बा। होटल से खाना मंगवा के घुरहू घरे खाले, घुरहू के पसीना महकत रहे कहे में ना लजाला ले। यूपी में का बा।’
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…