शाहीन बनारसी
वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की चौक पुलिस पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब दालमंडी के कच्ची सराय निवासी कुख्यात आरिफ भारी मात्रा में गांजे के साथ गश्त के दरमियान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अभियुक्त दालमंडी के कच्ची सराय का निवासी है और चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
पकडे गए युवक के पास से जामा तलाशी में पुलिस को एक किलो 100 ग्राम नाजायज़ गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त की शिनाख्त हड़हा सराय निवासी सय्यद आरिफ के रूप में हुई। गिरफ्तार अभियुक्त क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है और कई मामले में जेल जा चूका है। उसके ऊपर चौक थाने में विभिन्न धाराओ में 8 मुक़दमे दर्ज है तथा चौक पुलिस द्वारा गैंगेस्टर की भी उसके ऊपर कार्यवाही पूर्व में की जा चुकी है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह गांजे को बेचने का कारोबार कर रहा है। गांजा की छोटी छोटी पुडिया बना कर वह क्षेत्र में बेचता है। आज भी वह गांजा बेचने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा, पियरी चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी, दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव, का0 शशिकांत सिंह, बृजेश प्रताप, संजय कुमार, सुशांत गुप्ता और मोहम्मद हफीज शामिल थे। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…
माही अंसारी डेस्क: कर्नाटक भोवी विकास निगम घोटाले की आरोपियों में से एक आरोपी एस…
ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…
ईदुल अमीन डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने संविधान की प्रस्तावना में…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…