तारिक आज़मी
वाराणसी। वाराणसी के व्यापारिक इलाके बेनिया-नई सड़क-दालमंडी स्थित व्यापारियों के अधिकारों हेतु हमेशा संघर्षशील रहने वाले जियाउद्दीन खान ने आज सुबह इस दुनिया-ए-फानी से अलविदा कह दिया। व्यापारियों में जियाउद्दीन चचा के नाम से मशहूर व्यापारी नेता पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह हाई सुगर से पीड़ित थे।
उनके परिवार में उनका एक बेटा उनके कारोबार को काफी समय से संभालता आ रहा है। परिवार में जियाउद्दीन खान के एक बेटा, एक बेटी है। पिछले कुछ वर्षो से उम्र की वजह से उनके जिस्म से “शकर” ने खिलवाड़ करना शुरू कर दिया था। लम्बे समय तक इलाज के दरमियान भी वह व्यापारियों के सेवा और उनके हितो के लिए संघर्ष करने के लिए भागदौड़ करते रहते थे। पिछले कुछ समय से वह लगातार बिस्तर पर थे। आज बुद्धवार की सुबह उन्होंने इस दुनिया-ए-फानी से रुखसत कह दिया।
वह स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी थे। शाम बाद नमाज़ इशा उन्हें पियरी स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। सुबह से ही उनके आवास पर उनके आखरी दीदार को व्यापारियों सहित शहर के संभ्रांत नागरिको का तांता लगा हुआ था। दुनिया के आखरी चंद कदमो के सफ़र में भी लोग हमसफर बनने और मय्यत को कन्धा देने के लिए व्याकुल दिखाई दिए। PNN24 न्यूज़ रब की बारगाह में उनकी दुआ-ए-मगफिरत करता है और परिवार को सब्र अता करने की दुआ करता है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…