मां भवानी कोचिंग सेंटर का 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जावेद अख्तर

गम्हरिया (मधेपुरा)। प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर का 21वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में कोचिंग के संस्थापक सह प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ0 रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव एवं गम्हरिया मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मुरली भगत के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरांत प्राचार्य श्री प्रभाकर ने केक काटकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ0 रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव कोचिंग के संस्थापक अरविंद कुमार प्रभाकर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस इलाके के लिए कोचिंग 142 छात्रों को नवोदय, सैनिक, सिमुलतला में सफलता प्राप्त करवा कर एक मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा कि संस्थापक प्रभाकर और उनके शिक्षक टीम के द्वारा जो अध्यापन का कार्य कर बच्चे को उज्जवल भविष्य बनाने का कार्य कर रहे हैं, यह काबिल-ए-तारीफ़ है। उन्होंने 2021 में नवोदय में सफल हुए छात्र श्रुति प्रिया, बिट्टू भारती, सोनी कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि, शिक्षाविद एवं समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ दीपक सोनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान कोचिंग के बच्चों के द्वारा अतिथियों का स्वागत, स्वागत गान से किया गया। उसके बाद गणेश वंदना शिव वंदना, मां भवानी वंदना, सरस्वती वंदना के साथ एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत कर कोचिंग के बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य किया। मौके पर प्रचार प्रभाकर ने अतिथियों, शिक्षकों एवं दर्शकों का अभिवादन करते हुए कहा कि आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति ने सचमुच मेरे दिल को गदगद कर दिया है।

उन्होंने अतिथियों एवं दर्शकों से कहा कि आपका सहयोग, समर्थन और आप से मिल रहे प्यार मेरे लिए बहुत बड़ी कीमती चीज है। इस मौके पर गम्हरिया के उप-मुखिया राजेश कुमार दास, युवक कला परिषद के निर्देशक लाला चंद्रशेखर, संगीत के क्षेत्र में परचम लहराने वाले लाला सुरेंद्र, कोचिंग के पूर्व निदेशक निलेश कुमार निराला, भारती पब्लिक स्कूल के प्राचार्य बी0के0 मिश्रा, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन गम्हरिया के सचिव रमेश कुमार भारती, शिक्षाविद भूपेंद्र प्रसाद यादव, समाजसेवी शंभू यादव, नव अंतर्जातीय युवा संगठन, गम्हरिया के अध्यक्ष सह-व्यवसाय संघ के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत, चौघारा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ललित कुमार, चौघारा के पूर्व सरपंच सुरेंद्र मेहता, सुधीर सिंह, संबोध साह, शिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता, मुहम्मद मुन्ना, सज्जन कुमार, राजीव कुमार, शंभू कुमार, उमेश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *